Assembly Polls: 11 फरवरी तक रैलियों पर रहेगा प्रतिबंध, सभाओं में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग
Assembly Polls: चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है. सभाओं के लिए 500 लोगों की मौजूदगी की सीमा को बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है.
Assembly Polls: चुनाव आयोग ने सोमवार को पार्टियों को रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं चुनाव आयोग (Election Commission) ने घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए लोगों संख्या को 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया है. इसके साथ सभाओं के लिए 500 लोगों की मौजूदगी की सीमा को बढ़ाकर 1000 कर दिया है.
पांच राज्यों में होने हैं चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के साथ गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनावी राज्यों में वर्तमान कोविड -19 स्थिति की एक और व्यापक समीक्षा की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11 फरवरी तक बढ़े प्रतिबंध
बैठक के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक बयान में कहा कि आयोग ने फैसला किया है कि 11 फरवरी, 2022 तक किसी भी रोड शो, 'पदयात्रा' और साइकिल/बाइक/वाहन रैलियों और जुलूसों की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सभाओं में लोगों की सीमा बढ़ी
आयोग ने इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मौजूदा 500 लोगों के बजाए 1000 लोग या फिर सभा स्थल की 50 फीसदी क्षमता, जो भी कम हो उतने लोगों की मंजूरी दी जाएगी.
आयोग ने डोर-टू-डोर अभियानों के लिए भी लोगों की सीमा को बढ़ा दिया है. अब इसमें सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर 10 व्यक्तियों के बजाए 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी.