Ranbir Kapoor को ED का समन! 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें क्या है पूरा मामला
महादेव ऑनलाइन ऐप मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ईडी ने समन भेजा है. एक्टर को ईडी ने 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसी के साथ बॉलीवुड की कई और हस्तियां ED की पूछतीछ के दायरे में हैं.
एक्टर रणबीर कपूर एक बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ED ने छत्तीसगढ़ के ‘महादेव बेटिंग ऐप’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को समन जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है. अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है. तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
रणबीर क्यों हैं निशाने पर
बीते महीने ईडी ने कई शहरों में छापेमारी की थी. इस रेड में 417 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम बरामद की गई थी. ये मामला तब सामने आया था जब महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी की जानकारी व वीडियो सामने आया था. प्रमोटर ने फरवरी में UAE में शादी की थी. जहां उन्होंने 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पानी की तरह बहाए थे. अब एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कपूर को कथित तौर पर शादी में प्रस्तुति देने के लिए धन मिला था. इस पूछताछ में अभिनेता से उनसे शादी में शामिल होने, परफॉर्म करने, पेमेंट से लेकर अन्य सवाल ईडी दाग सकती है.
क्या है ‘महादेव बेटिंग ऐप’ मामला
दुबई से कामकाज चला रही चंद्राकर और रवि उप्पल के मालिकाना हक वाली कंपनी कथित तौर पर नए यूजर्स को नॉमिनेट करने, यूजर्स आईडी बनाने और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बेनामी बैंक खातों के एक वेब के माध्यम से ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रही थी. अनुमान है कि घोटाले की रकम 5,000 करोड़ रुपये तक हो सकती है और जांच आगे बढ़ने पर यह और बढ़ सकता है. अधिकारियों ने बताया कि ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ‘महादेव ऑनलाइन बुक ऐप’ का संचालन UAE स्थित प्रधान कार्यालय से किया जाता था.
अधिकारियों ने बताया कि वे अपने जानकारों को 'फ्रेंचाइजी' के जरिये खोली गई शाखाओं को कारोबार का अधिकार 70-30 के लाभ अनुपात पर देते थे. सट्टे से हुई कमाई की राशि दूसरे देशों में मौजूद खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर ‘हवाला’ का इस्तेमाल करते थे. उन्होंने बताया कि भारत में सट्टा वेबसाइट के प्रचार करने के लिए बड़े पैमाने पर नकदी का इस्तेमाल किया गया ताकि नए उपयोगकर्ताओं और फ्रेंचइजी के लिए आकर्षित किया जा सके.
ए’ लिस्ट के बॉलीवुड स्टार भी निशाने पर
ED ने कपूर को 6 अक्टूबर को एजेंसी के रायपुर स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है. बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा ‘ए’ लिस्ट के बॉलीवुड और टॉलीवुड के सितारे भी ईडी के रडार पर हैं और जल्द सबको समन किया जाएगा. इतना ही नहीं, कई स्पोर्ट्स सितारे भी जांच एजेंसी के शक के दायरे में हैं. इस लिस्ट में सनी लियोनी, राहत फतेह अली खान, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ जैसे नाम भी शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें