Delhi Liquor Scam में Aurobindo Pharma के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी. शरथ रेड्डी गिरफ्तार, ED को हवाला के जरिए लेनदेन का संदेह
Delhi Liquor Scam: जांच एजेंसी की बुधवार सुबह से P Sarath Chandra रेड्डी से पूछताछ चल रही थी. बाद में देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ED ने सितंबर में रेड्डी के यहां सर्च की थी. जांच एजेंसी को शक है कि रेड्डी ने लिकर पॉलिसी में हवाला के जरिए लेनदेन किया है.
Delhi Liquor Scam: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी. शरथ चंद्र रेड्डी (P Sarath Chandra Reddy) को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी की बुधवार सुबह से P Sarath Chandra रेड्डी से पूछताछ चल रही थी. बाद में देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ED ने सितंबर में रेड्डी के यहां सर्च की थी. जांच एजेंसी को शक है कि रेड्डी ने लिकर पॉलिसी में हवाला के जरिए लेनदेन किया है.
जांच एजेंसी ED को शक कि रेड्डी ने लिकर पालिसी में हवाला के द्वारा किया लेन देन किया है. दिल्ली की एक्साइज पालिसी में प्राइवेट प्लेयर को लिकर बेचने के लिए खोला था. इसके साथ ही आरोप है कि AAP ने अपने लोगो को ठेका पैसा लेकर और पालिसी के नियमों को ताक पर रख दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें