मिजोरम में फिर लगे भूकंप के तेज झटके, हरियाणा में भी कांपी धरती
Mizoram में आज सुबह 8 बजे भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र चम्फाई (Champhai) जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.
रोहतक में 1 जून को भी भूकंप आया था. उस समय इसकी तीव्रता 3.0 थी. 1 जून को यहां दो बार भूकंप महसूस किया गया.
रोहतक में 1 जून को भी भूकंप आया था. उस समय इसकी तीव्रता 3.0 थी. 1 जून को यहां दो बार भूकंप महसूस किया गया.
भारत में पिछले कुछ समय में लगातार भूकंप (Earthquake) आ रहे हैं. पृथ्वी विज्ञान के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार है कि पिछले कई महीनों से रोजाना कहीं न कहीं भूकंप महसूस किया जा रहा हो. हालांकि लगातार आ रहे भूकंप का स्तर बहुत हल्के दर्जे का है. कहीं से किसी तरह के नुकसान के समाचार नहीं हैं. फिर भी रोजाना भूकंप आना भी कोई अच्छे संकेत नहीं हैं.
आज बुधवार को एक बार फिर मिजोरम (Mizoram) में बीते दो दिन से लगातार दो बार भूकंप महसूस किया गया. हरियाणा (Haryana) में भी हल्के झटके महसूस किए गए.
हरियाणा में भूकंप
हरियाणा के रोहतक (Earthquake in Rohtak) में भी दोपहर 12.58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई. इसकी गहराई धरती के भीतर 5 किलोमीटर थी.
TRENDING NOW
जून में ही 7 बार भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, रोहतक में 1 जून को भी भूकंप आया था. उस समय इसकी तीव्रता 3.0 थी. 1 जून को यहां दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके बाद 8 जून को भी यहां 2.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. 19 जून को 2.3 तीव्रता का, 18 जून को 2.1 तीव्रता का और 20 जून को 1.8 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिजोरम में भी लगातार भूकंप
मिजोरम (Mizoram) में आज सुबह 8 बजे भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र चम्फाई (Champhai) जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. यहां 4.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए.
कल रात भी इसी इलाके में भूकंप महसूस किया गया था. यहां पिछले 4 दिनों से रोजाना भूकंप आ रहा है.
03:55 PM IST