e-Shram: ई-श्रम अकाउंट में अभी तक नहीं आया पैसा, 5 तरीकों से चेक करें अपना पेमेंट स्टेटस, तुरन्त मिलेगी किस्त
e-Shram: श्रमिकों के खाते में 1000 रुपए जमा किए जा रहे हैं. अगर आप भी खाते में 1000 रुपए जमा कर दिए गए हैं तो आप इन तरीकों से अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
e-Shram: अगर आपने भी ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. यूपी में चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ई-श्रम कार्ड रखने वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी कर रही है. जो लोग इस भत्ते के लिए योग्य हैं, उनके खाते में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पैसे जमा कराए जा रहे हैं. श्रमिकों के खातों में हर महीने 500 रुपए का भुगतान किया जाएगा. इसी सिलसिले में श्रमिकों के खाते में 1000 रुपए जमा किए जा चुके हैं. अगर आपको अभी तक 1000 रुपए नहीं मिले हैं तो आप इन तरीकों से अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
खातों में जमा किए जा रहे हैं 1000 रुपए
यूपी सरकार ने श्रमिकों के खातों में पैसा जमा करने के लिए पूरे प्रदेश के कामगारों का आंकड़ा जुटाया है. दिसंबर अंत से ही श्रमिकों के खाते में पैसा जमा किए जा रहे हैं. सरकार ने इसके लिए करीब 2 करोड़ श्रमिकों का डाटा जुटाया है और इनके खाते में 1000 रुपए डाले जा रहे हैं. यह पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (Direct benefit transfer) के अंतर्गत जमा कराए जा रहे हैं.
किन मजदूरों को मिलेगा फायदा
ई-श्रम कार्ड का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिया जाता है. इनमें रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा घर बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक भी शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या-क्या मिलेगी सुविधा?
इस योजना के तहत लोगो को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है. स्कीम के जरिए लाभार्थियों को आगे चलकर पेंशन का लाभ देने की भी तैयारी में है. गर्भवती महिलाओं को भरण पोषण के लिए खर्चा दिया जाएगा. मकान बनवाने के लिए सरकार की तरफ से धनराशि दी जाएगी. बच्चे की पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी.
कैसे चेक करें स्टेटस?
अगर आपके खाते में ई-श्रम पोर्टल के जरिए पैसा आया है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इन 5 तरीकों से आसानी से कर सकते हैं. खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसका मैसेज चेक करें. अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर पता कर सकते हैं. इसके अलावा पासबुक की एंट्री कराकर भी पैसे ट्रांसफर हुए या नहीं, इस बात का पता लगा सकते हैं. वहीं अगर मोबाइल पर गूगल पे, पेटीएम जैसे वॉलेट हैं तो बैंक का खाता चेक कर सकते हैं.
09:43 AM IST