ऐसे पता कर सकते हैं चालान का स्टेटस, जानिए E-Challan जमा करने का प्रोसेस
E-Challan Status: परिवहन मंत्रालय ने ऑनलाइन चालान जमा करने की सुविधा शुरू की है. अब आप घर बैठे ही E-Challan सुविधा का लाभ उठाकर ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं.
आप E-Challan का लाभ उठाकर ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं. (PTI Photo)
आप E-Challan का लाभ उठाकर ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं. (PTI Photo)
E-Challan Status: परिवहन मंत्रालय ने ऑनलाइन चालान जमा करने की सुविधा शुरू की है. अब आप घर बैठे ही E-Challan सुविधा का लाभ उठाकर ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं.
देश में ट्रैफिक रूल्स इतने सख्त हो गए हैं कि आप इन नियमों का उल्लंघन करके बच नहीं सकते. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका चालान ऑनलाइन काट लिया जाता है. लेकिन कई बार हमें पता नहीं होता है कि हमारा चालान कटा है या नहीं. या फिर कहीं गलत चालान तो नहीं कट गया है. अगर आपको नहीं पता कि इसका कैसे पता लगाया जाए. तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते आप अपने E-Challan स्टेटस का पता कर सकते हैं.
चालान Status पता करने का तरीका (How to find Challan Status)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे पहले आप echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
अब वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के ऑप्शन दिखाई देगें.
यहां पर आपको वाहन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब आपको यहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा.
इसके बाद आपको 'Get Detail' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका चालान कटा है या नहीं.
E-Challan जमा करने का प्रोसेस (E-Challan submission process)
अगर आपका चालान कटा है, तो आप ऑनलाइन भी इस जमा कर सकते हैं.
इसके लिए आपको चालान के आगे दिए गए 'Pay Now' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा.
इसके बाद आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
फिर आपको 'Next' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके पेज पर पेमेंट कंफर्मेशन का पेज खुलकर सामने आ जाएगा.
इसके बाद आपको 'Proceed' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
पेमेंट करते ही आपका चालान जमा हो जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
12:28 PM IST