कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली सरकार और यूपी सरकार ने सभी स्कूल और मॉल को बंद करने का फैसला लिया है. देश की राजधानी समेत यूपी में भी सभी शॉपिंग मॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने बताया कि इस दौरान सब्जी वालों की दुकानें, मेडिकर स्टोर और किराना की दुकानें खुली रहेंगी, जिससे कि आम जनता को खाने पीने की चीजों के लिए बिल्कुल भी परेशान न होना पड़े. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

केजरीवाल ने किया ट्वीट

राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस दौरान मॉल में सब्जी, मेडिकल स्टोर और किराना की दुकानें खुलीं रहेंगी. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है और एकदम से सामान स्टोर करने की जरूरत नहीं है.

योगी सरकार ने भी जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही योगी सरकार ने भी बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अब से हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और राज्य की सीमा पर सघन चेकिंग सुनिश्चित की जाएगी.  

गैर-जरूरी दफ्तर रहेंगे बंद

बता दें देश की राजधानी में मॉल के अलावा सरकार के अंतर्गत आने वाले गैर-जरूरी दफ्तर और सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. फिलहाल सरकार ने ये फैसला 31 मार्च तक के लिए लिया है. सरकार के सिर्फ उन मंत्रालयों को खुला रखा जाएगा, जिन्हें सीधे रूप से जनता को डील करना है. 

55 साल से ऊपर के लोग करेंगे घर से काम

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कहा है कि जिन कर्मचारियों की उम्र 55 से ऊपर है, वह घर से काम कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर कोई भी कर्मचारी गैरजरूरी कैटेगिरी में आता है तो उनको भी घर से काम करने की सलाह दी गई है. इन दिनों जो भी कर्मचारी काम नहीं करेंगे उनको भी सैलरी दी जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

बता दें कि पिछले 48 घंटों में देश में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. शुक्रवार को ही लखनऊ से चार, महाराष्ट्र से तीन, गुजरात से तीन, पंजाब से तीन मामले सामने आए हैं. देश में अबतक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 210 के करीब पहुंच गई है. जबकि 5 लोगों की मौत अबतक हो चुकी है.