DRI को मिली बड़ी कामयाबी, 80 लाख की आड़ में 42 करोड़ रुपये की स्मगलिंग का हुआ खुलासा
DRI busts iPhone smuggling Racket: इंपोर्ट के कागजात में माल को "मेमोरी कार्ड" घोषित किया गया था. जबकि जांच में पता चला कि खेप में वास्तव में करोड़ों रुपये के आईफोन और स्मार्ट वॉच छिपाकर लाए गए थे.
DRI busts iPhone smuggling Racket: डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) को बड़ी कामयाबी मिली है. उसने मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी स्मगलिंग का खुलासा किया है. डीआरआई ने हांगकांग से तस्करी कर लाए जा रहे आईफोन के दो जखीरे को जब्त किया.
पक्की खबर मिलने के बाद 26 नवंबर, 2021 को डीआरआई के अधिकारियों ने दो खेप (consignments) का निरीक्षण किया. यह हांगकांग से एयर कार्गो कॉम्पलेक्स (ACC) से मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाया गया था. इंपोर्ट के कागजात में माल को "मेमोरी कार्ड" घोषित किया गया था. जबकि जांच में पता चला कि खेप में वास्तव में करोड़ों रुपये के आईफोन और स्मार्ट वॉच छिपाकर लाए गए हैं. डीआरआई ने आईफोन 13 प्रो – 2245 आईफोन, 13 प्रो मैक्स- 1401, गूगल पिक्सल 6 प्रो- 12, एप्पल स्मार्ट वॉच- 1 बरामद किया है.
आईफोन देख दंग रह गए अधिकारी
पकड़ी गई खेप में कुल 3,646 आईफोन-13 बरामद किए गए. मोबाइल फोन और एप्पल स्मार्ट वॉच घोषित नहीं किए जाने पर कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्त कर लिए गए. जब्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग 42.86 करोड़ रुपये है, जबकि इसका घोषित मूल्य सिर्फ 80 लाख रुपये था.
मोबाइल इंपोर्ट पर 44 फीसदी कस्टम ड्यूटी
आपको बता दें कि देश में आईफोन 13 मॉडल की बिक्री इस साल सितंबर से हो रही है. जिसका बेस प्राइस 70,000 रुपये है. वहीं कुछ हाइयर मॉडल की कीमत 1,80,000 रुपये तक है. भारत में मोबाइल फोन के इंपोर्ट पर लगभग 44 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगता है.
इंपोर्ट में गंभीर धोखाधड़ी की कोशिश
हाल ही में लॉन्च हुए मॉडलों के इन हाई-एंड फोन की स्मगलिंग की कोशिश की गई. जिससे पता चलता है कि तस्कर कितनी जल्दी नए प्रोडक्टस, जैसे कि आईफोन 13 के लिए अपने स्मगलिंग नेटवर्क बना लेते हैं. इस भंडाफोड़ से इंपोर्ट में एक गंभीर धोखाधड़ी का पता लगाने में मदद मिली है. वहीं मामले को लेकर डीआरआई ने जांच तेज कर दी है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें