DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने रविवार को ओडिशा के चांदीपुर में जमीन से हवा में हमला करने में समर्थ क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफर परीक्षण किया. इस मिसाइल को विशेष रूप से थल सेना के लिए विकसित किया गया है.

DRDO ने बनाई ये खास मिसाइल
क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल को DRDO ने सभी तरह के मौसम को ध्यान में रख कर बनाया है. चांदीपुर से इस मिसाल का परीक्षण सुबह 11.05 बजे किया गया. ये मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में पूरी तरह से सफल रही.
 
इस मिसाइल को आसानी से ले जाया जा सकता है
इस मिसाइल सिस्टम की सबसे बड़ी खूबी है कि यह बहुत हल्की है. एक ड्रम में भर कर कहीं भी ले जाया जा सकता है. वहीं इसे एक ट्रक के ऊपर भी लगा कर मिसाइल को चलाया जा सकता है. इस मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई दी.
 
 
 
इस हथियार की हैं कई खूबियां

क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल हवा में 30 किलोमीटर तक मार कर सकती है. इसके दो परीक्षण किए गए और दोनों ही सफल रहे. इस मिसाइल से एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाया जा सकता है. से दुश्मन के टैंक और विमान दोनों को मार गिराने में समर्थ है.