Kaam ki Baat: आधार के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, ये रहा पूरा प्रोसेस
Kaam ki Baat: अब आप आधार कार्ड के जरिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करना होगा और पूरी प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
Kaam ki Baat: देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है. ऐसे में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) पर खासा जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट (Corona Vaccine Certificate) का साथ लेकर जाना बहुत जरूरी है. चाहे आप फ्लाइट से कहीं सफर कर रहे हो या ट्रेन से कहीं जा रहे हो, आपको साथ में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेकर जाना होगा. वैक्सीनेशन का सारा काम आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ा है, इसलिए ये जानना जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
दो तरह के होते हैं वैक्सीन सर्टिफिकेट
बता दें कि वैक्सीन सर्टिफिकेट (vaccine certificate) दो तरह के होते हैं. पहला प्रोविजनल और दूसरा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट. हालांकि प्रोविजनल भी वैक्सीन के सर्टिफिकेट का ही हिस्सा होता है. लेकिन वो पहला टीका लगने के बाद मिलता है. प्रोविजनल में लिखा होता है कि प्राइमरी वैक्सीनेशन का टीका. प्राइमरी का अर्थ होता है सिंगल डोज.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में आए 10,655 नए केस, 8 मरीजों की मौत
आधार से कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट?
आधार से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर या उसके सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि डिजिलॉकर की मदद से आप कैसे आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं...
- सबसे पहले डिजिलॉकर को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
- अब यहां अपनी पूरी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें
- अब केंद्र सरकार के टैब पर जाएं और ड्रॉपडाउन मेन्यू से परिवार स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय को चुनें
- अब आपको वैक्सीन सर्टिफाइड ऑप्शन दिखाई देगा
- वैक्सीन प्रमाणपत्र लिंक पर क्लिक करें और अपनी 13 अंकीय रेफरेंस आईडी दर्ज करें