कोरोना वायरस महामारी (COVID 19) के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. देश में यह पूर्ण तालाबंदी की घोषणा 21 दिनों के लिए की गई है. यह कदम देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की रोकथाम के लिए उठाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर की स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है. डॉक्टर, नर्स समेत हेल्थ सेक्टर का तमाम स्टाफ अपनी जान की परवाह न करते हुए इस महामारी को खत्म करने में जुटे हुए हैं. 

तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu) ने राज्य के ऐसे डॉक्टर, नर्स और तमाम उस स्टाफ (Health Department) को बोनस देने का ऐलान किया है, जो कोरोना वायरस के मरीजों (Coronavirus patients) के इलाज में लगे हुए हैं. इन लोगों को बोनस में एक महीने का वेतन दिया जाएगा. 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के. पलानीसामी (E K Palaniswami) ने डॉक्टरों और हेल्थ डिमार्टमेंट के स्टाफ को बोनस के ऐलान के साथ ही राशन कार्ड होल्डर्स को 1000 रुपये, मुफ्त, चावल, चीनी और अन्य जरूरी सामान देने की घोषणा की है. 

उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों से भीड़ कम करने के लिए हर परिवार को एक टोकन दिया जाएगा. इस टोकन के आधार पर उन्हें उनका राशन मुहैया कराया जाएगा. 

बिहार सरकार ने आपात ड्यूटी में लगे हुए डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ को बोनस देने का ऐलान किया है. बोनस के रूप में एक महीने का वेतन दिया जाएगा.

बिहार में भी डॉक्टरों को बोनस

तमिलनाडु से पहले बिहार सरकार (Bihar Government) ने अपने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को बोनस देने के ऐलान किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ को एक महीने का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा. 

एक महीने का मुफ्त राशन

नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए का कि राशन कार्ड वाले परिवारों को एक महीने तक मुफ्त राशन दिया जाएगा तथा जिन इलाकों में लॉकडाउन है, वहां राशन कार्ड धारक परिवारों को 1,000 रुपये की सहायता भी दी जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि सभी प्रकार के पेंशन जैसे वृद्धा दिव्यांग, विधवा पेंशन पाने वालों को अगले 3 महीने की पेंशन 31 मार्च से पहले दी जाएगी, जो उनके बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्रों को भी इस स्थिति में आर्थिक परेशानी नहीं हो इसके लिए वर्ग एक से 12 के सभी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की राशि 31 मार्च तक उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी.

अब तक 9 लोगों की मौत

कोरोनावायरस (Covid-19) के संक्रमण के भारत में अब तक 562 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कोरोनावायरस के संक्रमण के जिन 562 मामलों की पुष्टि हुई है उनमें से 519 भारतीय जबकि 43 विदेशी शामिल हैं. इनमें से एक विदेशी समेत 41 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है.