Dobaaraa Box Office Collection: पहले ही दिन बुरी तरह से पिट गई तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा', रिलीज के दिन हुई सिर्फ इतनी-सी कमाई
Dobaaraa Box Office Collection Day 1: तापसी पन्नू की मिस्ट्री और ड्रामा फिल्म दोबारा शुक्रवार, 19 अगस्त को भारत में रिलीज हुई. अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म शानदार रिव्यूज के बावजूद पहले ही दिन बुरी तरह से पिट गई. फिल्म को पहले दिन काफी धीमी शुरुआत मिली.
Dobaaraa Box Office Collection Day 1: तापसी पन्नू की मिस्ट्री और ड्रामा फिल्म दोबारा शुक्रवार, 19 अगस्त को भारत में रिलीज हुई. अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म शानदार रिव्यूज के बावजूद पहले ही दिन बुरी तरह से पिट गई. फिल्म को पहले दिन काफी धीमी शुरुआत मिली. तापसी की ये फिल्म पहले दिन देश भर के कुल 370 स्क्रीन्स पर दिखाई गई. फिल्म दोबारा ने अपने रिलीज के दिन करीब 72 लाख रुपये का कलेक्शन किया. शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में छुट्टी भी थी. हालांकि, जन्माष्टमी की छुट्टी के बावजूद लोग तापसी की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर नहीं पहुंचे. लेकिन तापसी की इस फिल्म को उनकी पिछली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' के मुकाबले बेहतर ओपनिंग मिली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' ने पहले दिन सिर्फ 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.
साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म मिराज का रीमेक है दोबारा
तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा को लेकर देश के जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''दोबारा की ओपनिंग उम्मीद से बेहतर रही, तापसी की पिछली फिल्म शाबाश मिट्ठू से काफी बेहतर.'' इसके अलावा कई फिल्म समीक्षकों का कहना है कि बड़े पर्दे पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन की मौजूदगी को देखते हुए तापसी पन्नू की दोबारा ने ठीक-ठाक शुरुआत की है, बेशक ये बहुत धीमी हो. बताते चलें कि फिल्म दोबारा, साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म मिराज का रीमेक है.
कैसा है लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का हाल
बताते चलें कि आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने रिलीज के एक सप्ताह बाद 50 करोड़ का कलेक्शन पूरा कर लिया है. फिल्म ने शुक्रवार, 19 अगस्त तक करीब 51.60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म रक्षा बंधन का बुरा हाल है. रक्षा बंधन का कलेक्शन शुक्रवार को भी 40 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. जानकारों का कहना है कि रक्षा बंधन, इस साल अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हो सकती है.