'5 साल पहले शुरू किया MF में निवेश'- जानिए फिटनेस आइकन मिलिंद सोमान को किसने किया मोटिवेट
DLF MOI 7 Year Anniversary: नोएडा का सबसे बड़ा मॉल डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) ने अपने 7 साल पूरे किए. इस दौरान मॉल ने रविवार को एक्विटव नोएडा (Active Noida) का एक कैंपेन शुरू किया.
DLF MOI 7 Year Anniversary: नोएडा का सबसे बड़ा मॉल डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) ने अपने 7 साल पूरे किए. इस दौरान मॉल ने रविवार को एक्विटव नोएडा (Active Noida) का एक कैंपेन शुरू किया. इस कैंपेन की शुरुआत की देश के मशहूर एक्टर, सुपर मॉडल, IRONMAN, Ultraman रह चुके मिलिंद सोमान (Miling Soman) ने. इस कैंपेन के तहत सभी भागीदारों ने 10 किलोमीटर की मेराथॉन की, जो फिटनेस और एक्टिव नोएडा के थीम पर बेस्ड थी. 10 किलोमीटर की मैराथॉन मिलिंद को कैसी लगी, वो अपने जीवन में क्या रूटिन अपनाते हैं और कैसे खुद को फिट रखते हैं, इस सब पर उन्होंने ज़ी बिजनेस के साथ खास बातचीत की और ये भी बताया कि क्या वो शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं या कुछ निवेश करते हैं?
सवाल - एक्टिव नोएडा जैसे कैंपेन कितने जरूरी हैं और कितनी फ्रीक्वेंसी के साथ ये होने चाहिए.
जवाब - मिलिंद सोमान का कहना है कि एक्टिव नोएडा जैसे कैंपेन हर हफ्ते या हर महीने जैसी फ्रीक्वेंसी में होने चाहिए. हर इंसान को एक्सरसाइज करना जरूरी है. हर दिन एक्सरसाइज करना जरूरी है, तभी इसका फायदा मिलता है. नोएडा में बदलाव लाने के लिए डीएलएफ मॉल ने एक्टिव नोएडा की शुरुआत की, जो कि काबिल-ए-तारीफ है.
सवाल - लोगों को एक्सरसाइज या फिटनेस के प्रति कैसे जागरुक करना है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जवाब - मिलिंद का कहना है कि कई बार आलस के चक्कर में एक्सरसाइज नहीं करते हैं, वो कहते हैं कि वो भी खुद आलसी हैं लेकिन वो खुद को चैलेंज करते हैं और हर दिन एक्सरसाइज करते हैं. सुबह नहीं हो पा रहा है तो शाम को एक्सरसाइज कर सकते हो, लेकिन एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. उनका कहना है कि इंसान को पता होता है कि उसके लिए क्या बुरा है और क्या सही है. बुरी आदतों को कम करना है और अच्छी आदतों को ज्यादा अपनाना है.
सवाल - आप अपनी फिटनेस के लिए कैसे खुद को मोटिवेट रखते हैं?
जवाब - इस पर मिलिंद सोमान का कहना है कि उन्हें रनिंग पसंद है और इसके लिए वो कभी थका महसूस नहीं करते. कई बार कहीं ट्रेवलिंग करने से पहले भी वो कई किलोमीटर की दौड़ लगा लेते हैं. उनका कहना है कि उन्हें रनिंग, स्विमिंग और साइकलिंग बहुत पसंद है. उन्होंने 14 साल कंपिटिशन के तौर पर स्विमिंग की और खुद को फिट रखने के लिए खुद को चैलैंज किया.
सवाल - क्या आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं?
जवाब - मिलिंद सोमान ने ज़ी बिजनेस को बताया कि वो म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. 5 साल पहले उन्होंने म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू किया. उनसे जब पूछा गया कि 5 साल पहले ही क्यों तो उन्होंने जवाब दिया कि शादी के बाद उन्हें एहसास हुआ कि सेविंग्स शुरू कर लेनी चाहिए. नहीं तो इससे पहले सिर्फ पैसा कमाया लेकिन उन्हें कहीं निवेश करने के लिए नहीं सोचा.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के दिलों में बसा डीएलएफ
सेक्टर-18, नोएडा में रणनीतिक रूप से स्थित, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया की प्रमुख समृद्ध जलग्रहण क्षेत्रों - पूर्व, दक्षिण और लुटियंस दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ उत्कृष्ट कनेक्टिविटी है. अपने विशाल आकार, अभिनव ज़ोनिंग रणनीति और प्रभावशाली स्थान के साथ, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने भारत में खुदरा बिक्री के तरीके को फिर से परिभाषित किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:52 PM IST