Diesel Car in Delhi: अगर आपके पास 10 साल पुरानी डिजल कार है और आप उसे खोने से डरते हैं. घबराएं नहीं नई शर्तों के अनुसार आपकी ये पुरानी कार आपके हाथ से कभी नहीं जाएगी. (10 Year Old Diesel Car) आप उसे जारी की गई शर्तों के साथ चला सकते हैं. इसके लिए आपकी डीजल से चलने वाली कार का इंजन इलेक्ट्रिक इंजन में कन्वर्ट कराना होगा. इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोन ने दी है. उन्होंने कहा कि, राष्टीय राजधानी अब इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) की इलेक्ट्रिक रेट्रोफिटिंग के लिए तैयार है. 

इलेक्ट्रिक किट बनाने वाली कंपनियों की जारी होगी लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत के अनुसार, जो लोग Diesel कार चलाने के लिए एकदम फिट हैं, वो उसमें इलेक्ट्रिक इंजन बदलवाकर 10 साल भी चला सकते हैं. इसके लिए जल्द ही ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर इलेक्ट्रिक किट बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट शेयर करेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Electric इंजन के लिए उठाना पड़ेगा 4-6 लाख का खर्चा

बता दें सरकार के पास जो कंपनियां अप्लाई करेंगी, जिसके बाद उन्हें टेस्टिंग एजेंसी से अप्रूवल भी मिल जाएगा, उन्हें पैनल में डाल कर लिस्ट जारी कर दी जाएगी. वहीं जो लोग अपनी Diesel कार को इलेक्ट्रिर में कन्वर्ट कराना चाहते हैं, उन्हें लिस्ट में शामिल कंपनियों के पास जाकर ये काम कराना होगा. 

कीमत कम होने के आसार 

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक सीनियर ऑफिसर के अनुसार, डीजन कार के इंजन को अगर आप अभी इलेक्ट्रिक इंजन में बदलवाना चाहते हैं, तो उसमें कम के कम 4 से 6 लाख तक का खर्चा आएगा. उम्मीद है कि अगर ऐसे में गाड़ियों के इंजन कन्वर्ट होते गए और ज्यादा से ज्यादा कंपनियां शामिल होने लगी, तो कीमत भी अपने आप कम हो जाएगी. 

3 लाख से ज्यादा है पुरानी Diesel Car

NGT यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली में 10 साल या उससे ज्यादा पुरानी Diesel कारों और 15 साल पुरानी Petrol कारों को पूरी तरह बंद कर दिया है. फिलहाल दिल्ली में 38 लाख पुरानी गाड़िया हैं. NGT और Supreme Court के आदेश के बाद ये कारें सड़कों पर नहीं चल सकतीं हैं.