कोरोना वायरस की दवा की खोज में वैज्ञानिकों को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. इंग्लैंड के वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसे प्रमाण मिले हैं  कि डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) नाम  की दवा के इस्तेमाल से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. एक रिचर्स में कहा गया है कि डेक्सामेथासोन नाम के स्टेराइड से गंभीर मरीजों की मृत्यु दर एकतिहाई तक घट गई. जल्द ही इस दवा को लेकर एक रिसर्च पेपर भी प्रकाशित किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेक्सामेथासोन एक बहुत ही सस्ता स्टेराइड (steroid) है और इसका इस्तेमाल कई रोगों को कम करने के लिए दुनियाभार में बड़े पैमाने पर किया जाता है.

इस दवा पर रिसर्च कर रहे Oxford University के वैज्ञानिक मार्टिन लैंडरे के मुताबिक, रिचर्स बताती है कि अगर COVID-19 के मरीज में ऑक्सीजन की कमी है और वह वेंटिलेटर पर है, ऐसे मरीज को अगर डेक्सामेथासोन दिया जाता है, उसके बचने के उम्मीद ज्यादा रहती है और इस पर खर्चा भी बहुत कम आता है.

मार्टिन लैंडरे के सहायक पीटर होर्बी (Peter Horby) ने बताया कि डेक्सामेथासोन एकमात्र दवा है जिसने अब तक मृत्यु दर को कम करने के लिए दिखाया गया है. यह एक बड़ी सफलता है. डेक्सामेथासोन सस्ती है, उपलब्ध पर है और दुनियाभर में लोगों की जान बचाने के लिए तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है.

बता दें कि कोरोना के इलाज के लिए अभी तक किसी दवा या टीके का निर्माण नहीं हुआ है. इस महामारी से दुनियाभर में करीब 4.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

रिसर्च से पता चला है कि वेंटिलेटर पर पहुंच चुके हर 8 मरीजों को डेक्सामेथासोन की दवा देने से उनमें से एक रोगी को बचाने में कामयाबी मिली है.

जिन कोविड रोगियों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं थी उन पर डेक्सामेथासोन दवा का कोई खास असर नहीं पड़ा है. नतीजों से साफ है कि यह दवा रोगियों में सांस लेने की क्षमता को बढ़ती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वेलकम ट्रस्ट ग्लोबल हेल्थ चैरिटी (Wellcome Trust global health charity) में कोविड-19 एक्सपर्ट निक कैममैक (Nick Cammack) ने बताया कि निश्चित ही यह रिसर्च कोरोना महामारी से जूझ रही जिंदगियों और अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि इससे दुनियाभर में असंख्य लोगों की जान बचाई जा सकती है.

वैज्ञानिकों ने कहा कि लोगों को इस दवा के खुद ही इस्तेमाल से बचना चाहिए. डॉक्टर की सलाह के बिना यह दवा नहीं लेनी चाहिए.