कारगिल के बाद भारत ने की जोरदार तरक्की, गुर्बत में गिरा पाक, फिर भी हरकतें नहीं सुधरी
कारगिल विजय के शानदार मौके ने पूरे हिन्दुस्तान का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. आज एक बार फिर पूरा देश भारतीय सेना की नजर उतार रहा है.
कारगिल विजय के शानदार मौके ने पूरे हिन्दुस्तान का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. आज एक बार फिर पूरा देश भारतीय सेना की नजर उतार रहा है. पूरा देश याद कर रहा है उन जाबांज सैनिकों की शौर्य गाथा को जिन्होंने देश की आन बान शान के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया. आज सिर्फ कारगिल युद्ध की फतह का दिवस नहीं बल्कि समूचे भारतवर्ष के जज्बे का विजय दिवस है. 20 साल पहले हमने इस युद्ध में सिर्फ पाकिस्तान को नहीं हराया बल्कि हर उस नापाक इरादे और बुरी नजर को मात दी जो भारत की तरफ उठी थी.
कारगिल में शानदार फतह के बाद बीते 20 सालों में भारत ने तरक्की की एक नई इबारत लिखी. दूसरी ओर पाकिस्तान में गुर्बत की खाई लगातार गहराती रही. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बन चुका है तो पाकिस्तान की अवाम दाने-दाने को मोहताज है.
पाकिस्तान की हालत हुई खराब
यूं तो पाकिस्तान बीते 20 सालों से ही बेबसी और लाचारी के हाल में जी रहा है लेकिन इमरान खान के सत्ता संभालने के बाद से हालात विकराल हो गए हैं. इमरान खान के पिछले साल जुलाई में सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहद खराब हो चुकी है. वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 30 फीसदी तक टूट गया है और मुद्रास्फीति की दर करीब 9 फीसदी पर है. पाकिस्तान के लोगों के लिए बुरी खबर ये है कि वहां आर्थिक बदहाली अभी और बढ़ने वाली है.
एक तरफ भारत है जिसकी अर्थव्यवस्था इस साल के आखिर तक 3 ट्रिलियन डॉलर की होने जा रही है. लक्ष्य 5 ट्रिलियन डॉलर का है. दूसरी ओर पाकिस्तान है जिसने बीते एक साल में 16 बिलियन डॉलर का कर्ज ले लिया है. आलम ये है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से 6 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी मिलने के बावजूद पाकिस्तान कंगाली से उबरने वाला नहीं है.
आखिर कब सुधरेगा पाकिस्तान?
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि पाकिस्तान की जीडीपी बांग्लादेश और नेपाल से भी नीचे जा रही है. इमरान खान हाथ फैलाए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं. पाकिस्तान की कश्मीर पर सारी हेकड़ी निकल चुकी है. इसके बावजूद वो कश्मीर राग नहीं छोड़ रहा है. हालात ये हैं कि पाकिस्तान में 4 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं. बेकारी के आलम में युवा दहशतगर्दी का दामन थाम रहे हैं.
उम्मीद थी कि पाकिस्तान कारगिल युद्ध में मात खाने के बाद कोई सबक सीखेगा लेकिन वो आज भी सीमा पार से घुसपैठ और संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जा रहा है. पुलवामा हमले के बाद मिले मुंहतोड़ जवाब के बावजूद पाकिस्तान की हरकतें सुधर नहीं रही. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कब सबक सीखेगा पाकिस्तान, आखिर कब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की नापाक हरकतें खत्म होंगी, आखिर कैसे सुधरेगा पाकिस्तान? इन्हीं मुद्दों पर होगी आज देश की बात.