दिल्ली में डीईआरसी ने बिजली के टेरिफ में बदलाव किया, जानिए नई दरें
दिल्ली में डीईआरसी ने बिजली के टेरिफ में बदलाव किया है. नई दरों के तहत 15 किलोवाट तक के फिक्स्ड चार्ज में कमी की गयी है. वहीं 0 से 2 किलोवाट में फिक्स्ड चार्ज 125 रुपये प्रति महीना से घटाकर 20 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है.
नई दिल्ली: अश्वनी गुप्ता / दिल्ली में डीईआरसी ने बिजली के टेरिफ में बदलाव किया है. नई दरों के तहत 15 किलोवाट तक के फिक्स्ड चार्ज में कमी की गयी है. वहीं 0 से 2 किलोवाट में फिक्स्ड चार्ज 125 रुपये प्रति महीना से घटाकर 20 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है. 2 से 5 किलोवाट - फिक्स्ड चार्ज 140 रुपये प्रति महीना से घटाकर 50 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है वहीं 5 से 15 किलोवाट - 175 रुपये प्रति महीना से घटाकर 100 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है.
अधिक बिजली खर्च करने पर देना होगा ज्यादा शुल्क
1200 यूनिट प्रति महीना से ज़्यादा खर्च करने वालो के लिए घरेलू बिजली के रेट 7.75 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 8 रुपये प्रति किलोवाट कर दिए गए है.
ये होगीं दरें
- 1 किलोवाट का लोड है तो 105 रुपये प्रति महीना की बचत होगी
- 2 किलोवाट का लोड है तो 210 रुपये प्रति महीना की बचत होगी
- 3 किलोवाट पर 270 रुपये की बचत
- 4 किलोवाट पर 360 की बचत
- 5 किलोवाट पर 450 की बचत
- 6 किलोवाट लोड पर 450 की बचत
- 7 किलोवाट पर 525 की बचत
- 8 किलोवाट पर 600 की बचत
- 9 किलोवाट पर 675 की बचत
- 10 किलोवाट पर 755 की बचत