इस शहर को मिलेगी 50 हजार करोड़ रुपये की बड़ी सौगात, लोगों का जीवन होगा आसान
INFRA PROJECTS: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छह लेन वाली सड़क परियोजना की आधारशिला रखी उसके तहत 31.3 किलोमीटर लम्बा रास्ता बनेगा जिस पर कोई लाल बत्ती नहीं मिलेगी.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी. (फाइल फोटो - आईएएनएस)
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी. (फाइल फोटो - आईएएनएस)
वायु और जल प्रदूषण से जूझ रहे दिल्ली महानगर में भीड़-भाड़ की समस्या दूर करने के लिए सरकार 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वह राजधानी में एक सड़क मार्ग परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. अनुमानित 2,820 करोड़ रुपये की इस परियोजना के पूरा होने से अक्षरधाम से बागपत मार्ग होते हुए पूर्वी बाहरी एक्सप्रेस मार्ग (ईपीई) और उससे आगे सहारनपुर तक पहुंचना सुगम हो जाएगा. गडकरी ने कहा, ‘‘दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण की समस्या है. जगह-जगह जाम लग जाता है. हमने दिल्ली को भीड़-भाड़ से निजात दिलाने के लिये 50,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का निर्माण करने का फैसला किया है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस मार्ग मार्च तक
द्वारका एक्सप्रेस की आधारशिला अगले सप्ताह रखी जाएगी. इसके लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा गया है. उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस मार्ग मार्च तक बन कर तैयार हो जाएगा. अप्रैल से इस सड़क से लोग 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंच जाएंगे. अभी यह दूरी 3.5 घंटे लेती है. गडकरी ने दिल्ली के लिए बनाई गई अन्य कई परियोजनाओं का जिक्र किया. इसमें नगर विस्तार मार्ग (यूईआर) नाम से नये मुद्रिकामार्ग का निर्माण भी शामिल है. इस पर 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि पूर्वी बाहरी राजमार्ग के चालू होने पर राजधानी में वायु प्रदूषण बहुत कम हो जाएगा.
दिल्ली के लिए 50 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट जिससे मिलेगा जाम से छुटकारा pic.twitter.com/B1aAYd82Lr
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) January 26, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोई लाल बत्ती नहीं मिलेगी
गड़करी ने शनिवार को जिस छह लेन वाली सड़क परियोजना की आधारशिला रखी उसके तहत 31.3 किलोमीटर लम्बा रास्ता बनेगा जिस पर कोई लाल बत्ती नहीं मिलेगी. यह अक्षरधाम-गीता कॉलोनी-शास्त्रीपार्क-खजुरीखास-दिल्ली उत्तर प्रदेश सीमा-मंडोला और बागपत मार्ग के पूर्वी बाहरी मार्ग के संपर्क स्थल को जोड़ेगा. इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री मुकेश मंडाविया और विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी उपस्थित थे.
(इनपुट एजेंसी से)
08:18 PM IST