पेट्रोल पंप पर भी मिलेंगे 'FASTags', कैशलेस इकोनॉमी के लिए ये है सरकार का अगला प्लान
NHAI की ही कंपनी इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने देश के लगभग सभी बड़ी तेल कंपनियों के साथ करार किया है.
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल पंप पर FASTag सुविधा को लॉन्च किया. (फोटो: PTI)
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल पंप पर FASTag सुविधा को लॉन्च किया. (फोटो: PTI)
टोल प्लाजा के लिए जरूरी फास्ट टैग अब पेट्रोल पंप पर भी मिलेंगे. NHAI ने इसके लिए देश की तेल कंपनियों के साथ करार किया है. NHAI की ही कंपनी इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने देश के लगभग सभी बड़ी तेल कंपनियों के साथ करार किया है. करार के तहत चरणबद्ध तरीके से, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के देश भर के सभी पेट्रोल पंप पर फास्ट टैग मिलेंगे. पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर के 50 रिटेल पेट्रोल पंप पर फास्ट टैग मिलने की शुरुआत होगी.
तेल कंपनियों के साथ MoUs
फास्ट टैग्स की उपलब्धता आसान बनाने के लिए IHMCL ने 7 जनवरी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के साथ MoUs साइन किए. IHMCL जल्द से जल्द नेशनल इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम (NETC) को देशभर में लागू करना चाहता है. फास्ट टैग्स सुविधा इस वक्त नेशनल हाईवे के 450 टोल प्लाजा पर उपलब्ध है. इसके अलावा राज्य के कुछ टोल प्लाजा पर भी यह सुविधा शुरू की जा चुकी है.
अभी तक बैंक जारी करते थे FASTags
NETC के मौजूदा प्रोग्राम के तहत, फास्ट टैग्स अभी तक सर्टिफाइड बैंक की जारी करते थे. इसमें नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर प्वॉइंट ऑफ सेल के जरिए, ऑनलाइन और बैंक ब्रांच से इनकी बिक्री की जा रही थी. हाल के सरकारी उपायों जैसे- भारत के सभी टोल प्लाजा पर प्रस्तावित फास्टैग, जीएसटी एकीकरण और फास्टैग स्वीकृति ने FASTag मार्केटिंग चैनलों की डिमांड पैदा की है. MoUs साइन होने से IHMCL को विकसित बाजार की उम्मीदों को पूरा करने में मदद करेंगे.
TRENDING NOW
मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की तैयारी
फास्ट टैग्स को प्रोमोट करने के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाशने के लिए IHMCL दो मोबाइल ऐप लॉन्च की भी तैयारी कर रहा है. इनमें My FASTag और IHMCL POS हो सकते हैं. इन ऐप के जरिए ग्राहकों को फास्ट टैग को बैंक अकाउंट से लिंक कराने का विकल्प मिल सकेगा. साथ ही फास्ट टैग रिचार्ज के लिए UPI प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल हो सकेगा.
कैशलेस इकोनॉमी बनाने की तरफ कदम
IHMCL वन नेशन-वन टैग की दृष्टि से विभिन्न राज्य प्राधिकारियों/SPV के साथ गठबंधन करके यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि FASTag राज्य/नगरपालिका टोल प्लाजा पर पसंदीदा डिजिटल भुगतान का साधन बन सके. कैशलेस इकोनॉमी बनाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और हैदराबाद के 26 टोल प्लाजा पहले से इस स्कीम के तहत लाए जा चुके हैं. इसके अलावा दूसरे राज्य सरकारों और एजेंसियों से भी बातचीत चल रही है.
यात्रा होगी आसान, बचेगा समय और ईंधन
राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को सुरक्षित, सुचारू और निर्बाध यात्रा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में ये उपाय NHAI की मदद करेंगे. FASTag प्रोग्राम को बढ़ाने से प्लाजा में निर्बाध टोल-शुल्क भुगतान की पेशकश से उपयोगकर्ता की सुविधा बढ़ेगी और इस तरह समय, धन और ईंधन की बचत होगी. ऑनलाइन भुगतान से टोल लेनदेन की पारदर्शिता में सुधार होगा, राजस्व रिसाव कम होगा और समग्र दक्षता और वाणिज्यिक प्रतिस्पर्धा में सुधार होगा.
10:38 AM IST