Delhi Weather Update: उत्तर भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. बीते कुछ दिनों में मौसम ने अंगड़ाई ले ली है. राजधानी दिल्ली ने पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. हालांकि, इसका असर दिल्ली आने-जाने वाले पैसेंजर्स पर भी पड़ा है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है और इसका बुरा असर दिल्ली आने जाने वाली फ्लाइट्स और ट्रेनों पर भी पड़ा है. शुक्रवार को दिल्ली आ रही कई ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. वहीं, कई सारी फ्लाइट्स को दिल्ली के बजाए पास के शहरों की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है. 

जहरीली होती दिल्ली की हवा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार है. शुक्रवार को यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 283, गुरुग्राम में 314, गाजियाबाद में 332, ग्रेटर नोएडा में 258 और नोएडा में 328 एक्यूआई दर्ज किया गया.

दिल्ली में कहां-कैसी हवा

राजधानी दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से 500 के बीच देखने को मिला. जिसमें आनंद विहार में 441, अशोक विहार में 440, आया नगर में 417, बवाना में 455, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 412, द्वारका सेक्टर 8 में 444, आईजीआई एयरपोर्ट में 440, जहांगीरपुरी में 458, लोधी रोड में स्टेडियम में 422 और मंदिर मार्ग में 402 एक्यूआई रहा.

इनके अलावा मुंडका में 449, नजफगढ़ में 404, नरेला में 428, नेहरू नगर में 438, एनएसआईटी द्वारका में 430, फेस्टिवल 422, पटपड़गंज में 439, पंजाबी बाग में 443, पूसा में 405, आरके पुरम में 437, रोहिणी में 452, शादीपुर में 438, सिरी फोर्ट में 426, विवेक विहार में 439, वजीरपुर में 455 एक्यूआई दर्ज किया गया.

बता दें कि एक दिन पहले, गुरुवार को दिल्ली में औसत एक्यूआई 430 दर्ज किया गया था. ऐसे में लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह स्मॉग देखने को मिल रहा है और दिल्ली के लोगों, जिसमें खासकर बच्चों और बूढ़ों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्या है AQI का पूरा गणित

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा 401 से 500 को गंभीर और 450 से अधिक एक्यूआई होने पर गंभीर प्लस की श्रेणी में रखा गया है.