Delhi Weather update: दिल्ली में छह डिग्री तक गिर सकता है पारा, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अभी हफ्ते भर बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन तापमान दो डिग्री तक कम हो जाएगा.
Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले सप्ताह से ठंड बढ़ने की आशंका है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण इसका असर तीन से चार दिन में मैदानी इलाकों में भी दिखेगै. मौसम में तेजी से बदलाव होने से 16 दिसंबर तक अधिकतम तापमन 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
कई इलाकों में बर्फबारी की आशंका
कश्मीर में बर्फबारी के बीच पारा जीरो से नीचे माइनस में जा चुका है. पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ चुकी है. राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी और माउंट आबू में ठंड बढ़ी है. शेखावाटी इलाके में रात का पारा लुढ़ककर 2 डिग्री पहुंच चुका है. 15 दिसंबर से पर्वतीय राज्यों उत्तराखंड ,जम्मू कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जिसके बाद मैदानी इलाकों में भी कोहरे व शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चक्रवात के कारण बेंगलुरु में बारिश
IMD अधिकारियों ने कहा, चक्रवात 'मैंडूस' (Mandous) के कारण, बेंगलुरु में 12 दिसंबर तक बारिश होगी. पूरे समय बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होगी. पड़ोसी राज्यों को चक्रवात की चेतावनी दी गई है और यह बेंगलुरु को भी प्रभावित करेगा. इसके अलावा कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों और उत्तरी आंतरिक क्षेत्रों में 11 और 12 दिसंबर को बिजली गिरने और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मछुआरों को दी गई चेतावनी मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे छाने की संभावना है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई हिस्सों में 10 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में भी बादलों के जमकर बरसने की आशंका है. मौसम विभाग तेज रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं की आशंका जताई है और मछुआरों को इन इलाकों में समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है.