Weather Updates: देशभर के कुछ राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. देश के कुछ हिस्सों में 7 जनवरी तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज सीजन की सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से नीचे पहुंचा.  वहीं दिल्ली के आया नगर में तापमान 1.8 ℃ दर्ज किया गया. यह बीते दो साल में जनवरी में दिल्ली में दर्ज सबसे न्यूनतम तापमान है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में गलन भरी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा है.  मौसम विभाग ने दिल्ली NCR में शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  मौसम विभाग के मुताबिक 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है. आज कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 35 उड़ानों लेट से उड़ान भरेंगी. इसके साथ ही 8 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी और 6 का अराइवल लेट है और 15 घरेलू उड़ान लेट और 6 का अराइवल देरी से है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2.8 डिग्री  तक पहुंचा दिल्ली का टेंपरेचर गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक आ गया जबकि तीन स्थानों पर यह 2.2 से 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को डलहौजी का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला का 5.2 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा का 3.2 डिग्री सेल्सियस, शिमला का 3.7 डिग्री सेल्सियस, देहरादून का 4.6 डिग्री सेल्सियस, मसूरी का 4.4 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल का 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

- कोहरे, लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 35 उड़ानों में देरी,  8 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी और 6 का अराइवल लेट  

- 15 घरेलू उड़ान लेट और 6 का अराइवल देरी से अगले कुछ दिन तक शीतलहर के आसार मौसम विभाग के अनुसार, 7 जनवरी तक राजधानी के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास दर्ज हो सकता है.  मौसम विभाग ने 7 जनवरी के बीच कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. जानें पंजाब का मौसम पंजाब के बठिंडा शहर में भी घना कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बठिंडा में काफी कोहरा है. लोगों को कहीं आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.' कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी गुरुवार को राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. कुछ स्थानों पर घना से अति घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में चल रहे अति शीतलहर, कोल्ड डे और कोहरा का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर, कोल्ड डे और कोहरा को लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को अलवर, झुंझुनू, सीकर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 जनवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से शीतलहर से राहत मिलेगी और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. जानें बिहार का मौसम बिहार में कड़ाके की ठंड सितम लगातार जारी है. राज्य के गया, पूर्णिया, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, सारण सहित 22 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रही है. बता दें कि बीते सात दिनों से राज्य के लगातार तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. इसके प्रभाव से 17 जिलों में दिन का तापमान 15 डिग्री या उससे नीचे और 20 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. ठंड ने बिहार में 10 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड हो रही उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को ऊधमसिंह नगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 1.1 डिग्री सेल्सियस रहा. देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में दोपहर 12 बजे तक कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान शून्य से माइनस 03 डिग्री मुक्तेश्वर का रहा. ठंड की वजह से चल रही बच्चों की छुट्टियां उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ ही कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. इसके साथ ही कई जगहों पर तापमान 8 डिग्री के आस-पास पहुंच गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां (Winter Vacations) बढ़ाई जा रही हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है. दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान 9 वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलती रहेंगी.