Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी अपने तेवर दिखाने से नही चुक रही है. वहीं दिल्ली में सोमवार का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. इसके अलावा शहर में पूरे दिन 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. वहीं राजस्थान में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. जिसकी वजह से कई इलाकों में लू का प्रकोप जारी है. हालांकि कुछ संभागों में सोमवार से बुधवार तक बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

राजधानी दिल्ली में पारा 43 डिग्री के पार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हीट वेव की संभावना है. इसके अलावा, शहर में पूरे दिन 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ गया है. 

कई शहर आए गर्मी के चपेट में 

रविवार को नजफगढ़ में सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पीतमपुरा, रोहिणी, बवाना, आयानगर, रिज और पालम अन्य क्षेत्रों में तापमान 43.8 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच था. सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो औसत से तीन डिग्री अधिक था. भीषण गर्मी का शहर पर काफी प्रभाव पड़ा है, जिसके चलते दोपहर के समय सड़कों पर कम वाहन दिखाई दे रहे हैं. आमतौर पर व्यस्त रहने वाली सड़कें सुनसान नजर आई, लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए आश्रय ढूंढते दिखे. पूरे दिन सापेक्ष आद्र्रता के स्तर में 25 प्रतिशत से 74 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव बना रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के औसत से तीन डिग्री कम है.

राजस्थान में लू का प्रकोप जारी, 

राजस्थान में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है. वहीं मौसम विभाग ने कुछ संभागों में सोमवार से बुधवार तक बारिश होने का अनुमान जताया है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. चूरू और वनस्थली सबसे गर्म रहा, यहां 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बीकानेर में 45 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री और पिलानी में 44.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में रविवार को 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

कई जिलों में बारिश की अनुमान 

मौसम विभाग विभाग ने सोमवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जयपुर और भरतपुर संभाग में सोमवार से बुधवार तक बारिश होगी. इसके अलावा जयपुर और भरतपुर के साथ अजमेर में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है, जबकि बुधवार को जयपुर, कोटा और अजमेर के साथ कोटा संभाग में भी बारिश हो सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें.