Weather Update: दिल्ली में कोहरे का कहर बरकरार, खराब मौसम से डायवर्ट हुई फ्लाइट, थम गई ट्रेनों की रफ्तार
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम के कारण करीब 8 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है, वहीं, 22 ट्रेनें लेट चल रही हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को घना कोहरा छाया रहा, इसके कारण खराब दृश्यता के कारण 100 से अधिक उड़ानें और 22 ट्रेनें देरी से चलीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से चार डिग्री कम है. दिल्ली में रविवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा और सुबह 8 बजे सफदरजंग में सबसे कम दृश्यता शून्य रही, जबकि पालम में भी सुबह 5 बजे शून्य दृश्यता दर्ज की गई.
8 फ्लाइट किए गए डायवर्ट
दिल्ली में खराब मौसम के कारण रविवार सुबह 4.30 बजे से 7.30 बजे तक दिल्ली आने वाली 8 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. इसमें से 7 फ्लाइट को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट किया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवायजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने घने कोहरे और खराब मौसम को लेकर एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Kind attention to all flyers!#Fog #FogAlert #DelhiAirport pic.twitter.com/6wDfc4e4SW
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 14, 2024
इंडिगो ने भी कही ये बात
खराब मौसम को लेकर IndiGo ने भी कहा कि उत्तरी मौसम में खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती है. रियल टाइम अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
#6ETravelAdvisory: Due to prevailing weather challenges in Northern India, our flight schedules may experience interruptions! For real-time updates, swing by https://t.co/TQCzzykjgA. Your patience is much appreciated.
— IndiGo (@IndiGo6E) January 14, 2024
मौसम ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे और शीत लहर के कारण कुल 22 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. सड़कों पर यातायात बेहद धीमा था, क्योंकि कोहरे के कारण दृश्यता कुछ फीट तक कम हो गई थी.
दिल्ली मौसम का हाल
इस बीच, दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' हो रही है, इससे मौसम कार्यालय को मौजूदा ठंड और कोहरे की स्थिति के कारण रेड अलर्ट जारी करना पड़ा. आईएमडी के पूर्वानुमान में मंगलवार तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का संकेत दिया गया है.
12 जनवरी को, शहर को सीज़न के पहले शीत लहर वाले दिन का सामना करना पड़ा, इसमें तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. शनिवार को अब तक की सबसे ठंडी रात रही, दिल्ली के महरौली-गुड़गांव रोड पर आखिरी गांव आया नगर में सीजन का सबसे कम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया.
12:44 PM IST