दिल्ली में 'कोहरे का कहर', 8 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही ट्रेनें, 165 फ्लाइट्स पर पड़ा असर
Delhi Weather Update: दिल्ली में घने कोहरे और धुंध के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोहरे और धुंध के चलते कुल 165 फ्लाइट्स पर सीधा असर पड़ा है. वहीं, 26 ट्रेनें भी 8 घंटे तक की देरी से चल रहे हैं.
Delhi Weather Update: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई है. इसके कारण फ्लाइट्स की उड़ानों और ट्रेनों पर भी असर पड़ा है. खराब मौसम के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोहरे और धुंध के चलते कुल 165 फ्लाइट्स पर सीधा असर पड़ा है. वहीं, 26 ट्रेनें भी 8 घंटे तक की देरी से चल रहे हैं.
देरी से चल रहे ट्रेनों की पूरी लिस्ट
खराब हुई दिल्ली की हवा
सेंट्रल कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 6 बजे के करीब 408 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया.
41 मिनट देरी से चल रही है फ्लाइट्स
इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने शुक्रवार सुबह 6 बजे एक विज्ञप्ति में कहा कि घने कोहरे के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है. लो विजिबिलिटी की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. फ्लाइटराडार24 के अनुसार, औसत 41 मिनट की देरी हुई. हालांकि, DIAL ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि CAT III-अनुपालन वाली उड़ानें टेक ऑफ और लैंड कर सकती हैं.
न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री तक गिरा
IMA के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 6 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
दिल्ली- वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि के बीच गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Grap) के तहत चरण 3 के प्रावधानों को फिर से लागू किया गया. दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि का आकलन किया गया, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार शाम 4 बजे 357 बजे तक पहुंच गया, जो बुधवार को 297 था.
दिल्ली में लागू हुआ GRAP 3
दिल्ली- वायु प्रदूषण को कम करने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग ने क्षेत्र के अधिकारियों को स्थिति और खराब होने से बचाने के लिए चरण 3 के तहत निर्धारित मानदंडों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया. रविवार को ग्रैप चरण 3 में गैर-औद्योगिक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.
दिल्ली में इन चीजों की है मनाही
चरण 3 के अंतर्गत कक्षा 5 तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करना आवश्यक है. चरण 3 के तहत, दिल्ली और आस-पास के निर्माताओं में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों (चार पहिया वाहन) पर प्रतिबंध है. चरण 3 में राष्ट्रीय राजधानी में BS-IV या पुराने मानक वाले गैर-आवश्यक डीजल इंजन से चलने वाले मध्यम श्रेणी के मॉडल पर भी प्रतिबंध है.
दिल्ली-महाराष्ट्र क्षेत्र में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू किया गया है, जो वायु गुणवत्ता चार चरणों में जारी है - चरण I (खराब,AQI 201-300), चरण II (बहुत खराब, AQI 301-400 ), चरण III (गंभीर, AQI 401-450), और चरण IV (गंभीर स्तर, AQI 450 से ऊपर).