Delhi weather today: दिल्ली के कई भागों में लू का प्रकोप चल रहा था. वहीं गुरुवार को बारिश की संभावना के बाद थोड़ी राहत की उम्मीद है. हालांकि, ये राहत सिर्फ आज भर के लिए है. आने वाले दिनों में गर्मी फिर सितम ढाएगी. आईएमडी (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि "गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. पूरे क्षेत्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. दिन भर मौसम सुहावना रहेगा और अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना भी है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भीषण गर्मी से मिली राहत

पिछले कई दिनों से लू और भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवालों को गुरुवार को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. IMD के अनुसार अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रह सकती है और हल्की बारिश भी पड़ने का अनुमान है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लू के थपेड़ों का सामना कर रहे थे लोग

दिल्ली-एनसीआर में 20 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ भागों में लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ा. हालांकि, बादल छाये रहने और तेज हवा चलने के पूर्वानुमान के साथ गुरुवार को पारा थोड़ा नीचे जाने से लोगों के लिए कुछ राहत की उम्मीद जतायी गई है. राजधानी के 12 मौसम स्टेशन में से आठ ने मंगलवार को लू और भीषण गर्मी की स्थिति दर्ज करते हुए इसे इस मौसम का सबसे गर्म दिन करार दिया था.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को बूंदा-बांदी के साथ ही आंधी चल सकती है और इस दौरान हवा की स्पीड 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है.

हालांकि, मौसम में बदलाव दिल्ली-एनसीआर वालों को सिर्फ आज तक ही राहत पहुंचाएगी. इसके बाद पूरे सप्ताह गर्मी लोगों को वापस सताने वाली है. गुरुवार के बाद रविवार तक राजधानी में गर्मी फिर से कहर बरपाएगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और लू के चलने की भी भविष्यवाणी है.