Delhi Weather: रविवार सुबह की गर्मी और उमस के बाद दिल्ली में दोपहर में अचानक मौसम ने अचानक करवट बदल ली. दोपहर 1 बजे के बाद से ही दिल्ली सहित आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई. बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद आज एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. बताते चलें कि ओडीशा के ऊपर बने गहरे निम्न दबाव के कारण बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी भरी हवाएं उत्तर भारत तक पहुंच रही हैं. यही वजह है कि रविवार को दोपहर के बाद से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई.

दिल्ली में 15 अगस्त को भी हो सकती है बारिश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्काईमेट के मुताबिक राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 15 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 17 और 18 अगस्त को भी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं.

उत्तर भारत में बारिश के बाद बढ़ा कई नदियों का जलस्तर

बताते चलें कि बीते दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में हुई बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश के बाद हथिनीकुंड डैम पर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था, जिसके बाद हरियाणा ने दिल्ली की ओर पानी छोड़ दिया. हरियाणा द्वारा हथिनीकुंड डैम से पानी छोड़ने के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. जिसकी वजह से यमुना के किनारे रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़ सड़कों के किनारे टेंट में रहना पड़ रहा है.

बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर शनिवार को रात 8 बजे 205.88 मीटर था जो रविवार को सुबह 8 बजे घटकर 204.83 मीटर पर पहुंच गया. अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली में अभी यमुना के जलस्तर में और कमी आएगी.