Delhi Weather AQI: दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से अभी राहत नहीं मिली है. आज सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (AQI) 322 दर्ज की गयी. शुक्रवार को भी दिल्ली में हवा की क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में ही दर्ज की गई थी. सफर यानी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में AQI आज सुबह 322 दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा गिर सकता है, जिससे ठिठुरन भी बढ़ सकती है. राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग इलाकों का AQI दिल्ली के कई इलाकों में हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. पटपड़गंज में AQI 381, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 361, सोनिया विहार में 397, विवेक विहार में 376, नरेला में 381, बवाना में 370, नेहरू नगर में 399, वजीरपुर में 387 और जहांगीरपुरी में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में 399 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा आनंद विहार में 'गंभीर' श्रेणी में 401 दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ नोएडा में शनिवार की सुबह एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 379, गाजियाबाद में 315, फरीदाबाद में 397 और गुरुग्राम में 318 रिकॉर्ड हुआ.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच  101 से 200 के बीच में तो "मध्यम", 201 से 300 के बीच में "खराब", 301 से 400 के बीच में "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच में "गंभीर" माना जाता है. वायु प्रदूषण से लोगों को हो रही दिक्कतें दिल्ली में हर साल ठंड के समय में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से AQI 300 के ऊपर ही दर्ज हो रहा है. इसके कारण दिल्ली के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को गले में खराश, आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी जैसी कई बीमारियों का सामना करना पड़ा था. सामान्य से अधिक रहा अधिकतम तापमान शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.7 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 4 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा. 6 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री बना रह सकता है. उत्तर भारत के मौसम का हाल हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरे का अनुमान है.  6 दिसंबर तक कश्मीर-हिमाचल से लेकर यूपी, दिल्ली, राजस्थान तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. राजस्थान में पारा 4 डिग्री राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में 24 घंटे पहले रात में पारा गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में फतेहपुर के बाद चूरू में रात का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुंबई में आज का मौसम मुंबई में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अगले कुछ दिनों तक मुंबई में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. तापमान में गिरावट के कारण यहां भी ठंड बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों तक यहां तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. पंजाब में मौसम साफ पंजाब में आज ठंड बढ़ने के आसार हैं. आज पंजाब में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.