Delhi University Placement Drive: दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज, कल होगी प्लेसमेंट ड्राइव
DU Placement Drive Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कल यानी 24 सितंबर 2022 के दिन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी दिन आज है.
Delhi University Placement Drive: दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए 24 सितंबर को प्लेसमेंट्स ड्राइव आयोजन किया जाएगा. अगर आप रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए हैं तो आज रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है. जल्द ही दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइट पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. डीयू की प्लेसमेंट ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा.
कहां होगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस के कांफ्रेंस सेंटर में होगा. कई कंपनियां ले रही भाग प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों में शामिल हैं- मैक्सिकस, कन्वर्जेंस, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, रैंडस्टैड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टीम लीज और टाई एजेंट. डीयू पीजी एंट्रेंस टेस्ट की तारीखों का ऐलान राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने साल 2022-23 के लिए स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा तारीखों का ऐलान हो चुका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. NTA के द्वारा परीक्षा 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा केंद्रों और प्रवेश पत्र की तारीखों का बाद में ऐलान किया जाएगा. इस लिंक पर जाकर करे रजिस्ट्रेशन- आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
- प्लेसमेंट ड्राइव नोटिस पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने पर अपने जरूरी डिटेल्स भरें.
- सारे डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें.
- अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
- इसकी हार्डकॉपी निकालकर भविष्य के लिए संभालकर रख लें.