DU ने मांगे वाइस-चांसलर इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई, इतना मिलेगा स्टाइपेंड
DU Summer Internship: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम या समर इंटर्नशिप स्कीम 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
DU Summer Internship: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम या समर इंटर्नशिप स्कीम 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
अगर आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 17 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई ही कर सकते हैं.दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राएं जो अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट क्लास में पढ़ रहे हैं, वे इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि पहले साल और दूसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकते. इनके अलावा कोई भी अप्लाई कर सकता है.
क्या है वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम डीयू ने इस समर सीजन के लिए एक इंटर्नशिप निकाली है. इसका नाम वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम 2023 है. इसे समर इंटर्नशिप भी कहा जाता है. इसके लिए सिर्फ डीयू के स्टूडेंट्स ही अप्लाई कर सकते हैं. जो अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे हो. लेकिन अगर आप पहले साल और दूसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स हैं तो इसके लिए आप अप्लाई नहीं कर सकते. इसके लिए आपको हफ्ते में 15 से 20 घंटो काम करना होगा. इतना मिलेगा स्टाइपेंड अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको स्टाईपेंड के तौर पर 10,000 रुपये महीना मिलेगा. इस इंटर्नशिप की अवधि दो महीने की होगी. कौन नहीं कर सकता आवेदन अगर आपने किसी साल वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम यानी वीसीआईएस (VCIS) का लाभ ले चुके हैं तो अब आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. ये इंटर्नशिप पूरी होने पर कैंडिडेट्स को डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा.