दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार, 14 अक्टूबर को अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए अपनी ‘simulated list’ जारी कर दी है. 18 अक्टूबर को डीयू की पहली कट-ऑफ लिस्ट आने की उम्मीद है, उसके पहले यह एक तरह की टेंटेटिव लिस्ट है, जिसपर स्टूडेंट्स मॉक अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. एडमिशन के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स इस लिस्ट को डीयू की ऑफिशियल साइट - du.ac.in पर इस डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं. इस साल एंट्रेस एग्जाम CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के जरिए हुए हैं. इस बार एडमिशन यूनिवर्सिटी कट-ऑफ के जरिए नहीं होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लिस्ट के जरिए स्टूडेंट्स अपने कॉलेज और कोर्स के कॉम्बिनेशन का प्रिफरेंस सेट कर पाएंगे. इसके लिए उनके पास 14 से 16 अक्टूबर तक का वक्त है. उसके बाद यह प्रिफरेंस विंडो क्लोज हो जाएगा. 16 को जो प्रिफरेंस सेव होगी, मेरिट लिस्ट कैलकुलेट करने के लिए वो अपने आप लॉक हो जाएगी.

जानकारी है कि डीयू तीन कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा. अगर इसके बाद भी कुछ कॉलेजों में सीट खाली रहेगी, तो इसके लिए स्पॉट एडमिशन होगा. सिमुलेटेड लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन के लिए आने वाले कुछ दिन स्टूडेंट्स के लिए काफी अहम रहने वाले हैं. डीयू के शेड्यूल के मुताबिक, स्टूडेंट्स को इन तारीखों पर नजर रखना होगा.

DU UG Admission 2022-23

बता दें कि डीयू के 67 कॉलेज, डिपार्टमेंट और सेंटर्स के लिए 79 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन हो रहे हैं. इसमें बीए के कोर्स के 206 कॉम्बिनेशन हैं.