DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फेज 3 एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, DU की पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर 222 को जारी की जाएगी. उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर पूरा नोटिस और शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी DU ने मेरिट लिस्ट जारी करने का शेड्यूल शेयर करने के साथ ही एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की भी लास्ट डेट भी बढ़ा दी गयी है. जिसके बाद उम्मीदवार 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पहले अंतिम तिथि 10 अक्टूबर थी. तीन मेरिट लिस्ट की जाएगी जारी मॉक अलॉटमेंट लिस्ट के अलावा DU की ओर से कुल तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मॉक अलॉटमेंट के माध्यम से छात्रों को अपने चॉइसेज और कॉलेज प्राथमिकता की जानकारी समझने में आसानी होगी. DU Cut off लिस्ट जल्द होगा जारी दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरे फेज का रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर 2022 से शुरू है. इसमें आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 10 अक्टूबर तक थी.  यह रजिस्ट्रेशन फेज 1 और फेज 2 के लिए है. विश्वविद्यालय का कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर आवेदन लिया गया था. इस साल छात्रों को दाखिला 12वीं के मार्क्स के आधार पर कट ऑफ बनाकर नहीं बल्कि सीयूईटी मार्क्स के आधार पर होगा. इसमें एडमिशन को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं. नए नियम के अनुसार, दो छात्रों का CUET UG Score बराबर होने पर टाई-ब्रेकर नियम के तहत एडमिशन दिया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि – 12 अक्टूबर 2022 DU की अलॉटमेंट लिस्ट – 14 अक्टूबर मॉक लिस्ट में संशोधन की तिथि – 14-16 अक्टूबर पहली मेरिट लिस्ट – 18 अक्टूबर दूसरी मेरिट लिस्ट – 30 अक्टूबर तीसरी मेरिट लिस्ट – 10 नवंबर स्पॉट एलोकेशन लिस्ट – 22 नवंबर  

DU ने शुरू की नई विंडो

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने अंडरग्रेजुएट पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर एक नई विंडो शुरू की है, जो किसी विशेष कॉलेज में किसी विशेष कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या दिखती है. इस विंडो पर छात्रों को आसानी से पता लग जाएगी कि किस कॉलेज और कोर्स में सबसे ज्यादा या कम छात्रों ने चुना है. इस आधार पर वे अपने कोर्स और कॉलेज का चुनाव आसानी से कर सकते हैं.