Delhi University exams: कोरोना की वजह से स्थगित हुए फाइनल ईयर के एग्जाम, जानें क्या है नई तारीख
Delhi University exams 2021: कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने विभिन्न कोर्सेस की फाइनल सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं को दूसरी बार स्थगित कर दिया है.
Delhi University exams 2021: कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने विभिन्न कोर्सेस की फाइनल सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं को दूसरी बार स्थगित कर दिया है. बता दें कि 1 जून से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 7 जून से शुरू होंगी. वहीं संभावना जताई जा रही है कि फाइनल ईयर की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी.
डीयू ने टाली परीक्षा (DU postponed examination)
कोरोना का असर देश की लगभग सभी परीक्षाओं पर पड़ रहा है. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी कोरोना को वजह से अपनी फाइनल सेमेस्टर/ वार्षिक परीक्षाओं को एक बार फिर स्थगित कर दिया है. ये परीक्षाएं पहले 01 जून से शुरू होने वाली थी जो अब 07 जून से शुरू होंगी. फाइनल एग्जाम की नई डेटशीट जल्द जारी की जाएगी और यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. डेटशीट के साथ ही एग्जाम के जरूरी दिशनिर्देश भी जारी किए जाएंगे.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप