Delhi Flood: दिल्ली में बढ़ते पानी को देखते हुए Traffic Advisory जारी, इन रास्तों से जानें से बचे
Delhi traffic police Advisory: दिल्ली में यमुना खतरे के निशाने से उपर बह रही हैं. इस बार यमुना का जलस्तर 208.53 मीटर तक पहुंच गया, जिससे 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया.
Delhi Flood: दिल्ली में यमुना खतरे के निशाने से उपर बह रही हैं. इस बार यमुना का जलस्तर 208.53 मीटर तक पहुंच गया, जिससे 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. यमुना का पानी लालकिले से लेकर राजघाट तक पहुंच गया है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है. हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का पानी बढ़ रहा है. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
कई रास्तों पर आवागमन पर लगी रोक
ट्रैफिक पुलिस के जारी एडवाइजरी के अनुसार, जिन इलाकों में पानी भरता जा रहा है वहां ट्रैफिट रुट को डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही कहीं आने-जाने वाले रास्तों पर रोक लगा दी गई है.
शांति वन के पास भी भरा पानी
दिल्ली के शांति वन क्षेत्र से जलभराव की स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना करना पर रहा है.जलभराव के कारण गीता कॉलोनी से शांति वन के तरफ आने-जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है.. आम जनता से अनुरोध है अगर आप इस रास्ते से कहीं जाना चाहते हैं तो आने से बचें.
गीता कॉलोना के लिए भी ट्रैफिक एडवायजरी जारी
यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से राजघाट और आईएसबीटी, कश्मीरी गेट की ओर यातायात पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा रिंग रोड में वजीराबाद से विकास मार्ग और महात्मा गांधी रोड पर कालीघाट से दिल्ली सचिवालय के बीच यातायात बाधित हो रही है.
बाढ़ की वजह से यातायात प्रभावित
बाढ़ का पानी बहने के कारण विकास मार्ग पर आईटीओ की ओर यातायात प्रभावित है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस रास्ते पर आने से बचें और अक्षरधाम-निजामुद्दीन-आईटीओ के रास्ते एनएच 24 के रास्ते अपना रुट चुनें. पैदल यात्रियों की भारी आवाजाही के कारण शिव मूर्ति के पास NH48 की सर्विस लेन पर यातायात बंद है.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ की आवाजाही और सुब्रतो पार्क के सामने गुड़गांव रोड फ्लाईओवर पर एक बस के खराब होने के कारण धौला कुआं से महिपाल पुर की ओर जाने वाले मार्ग पर एनएच-48 पर यातायात प्रभावित है. रेलवे अंडर ब्रिज के पास नाले का पानी ओवरफ्लो होने के कारण भैरों रोड पर यातायात बंद है. डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास नाले का पानी ओवरफ्लो होने के कारण सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर की ओर महात्मा गांधी मार्ग पर वाहनों के आवागमन की अनुमति होगी.