एनिमल बनकर बवाल मचाया तो....दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे अंदाज में नए साल पर लोगों को सावधानी बरतने की दी सलाह
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: नए साल को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. इसी बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काफी अनोखे अंदाज में लोगों को सलाह दी है.
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड के तड़के के साथ नए साल पर सावधानी बरतने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं. बॉलीवुड के तड़के के साथ नए साल पर लोगों को सावधानी बरतनें की सलाह दी है. पुलिस विभाग ने काफी क्रिएटिव अंदाज में नागरिकों से 2024 में परिवर्तन का जिम्मेदारी से आनंद लेने का आग्रह किया है.
खास अंदाज में लोगों को दी सलाह
ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- नए साल की पूर्व संध्या पर 'मस्त में रहने का', लेकिन 'जरा हटके जरा बचके', अगर 'एनिमल' बनकर 'बवाल' या 'नॉनस्टॉप धमाल' मचाया तो कहीं ऐसा ना हो 2024 का पहला दिन 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के बजाय 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ मनाना पड़े.''
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
बॉलीवुड फिल्म के शीर्षकों पर मजाकिया नाटक ने समारोहों के दौरान अराजकता से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पोस्ट में यह भी लिखा है, "सैम बहादुरी इसी में है कि सुरक्षा को भगवान भरोसे मत रखो, आख़िरकार, आप भी किसी का भाई, किसी की जान हो!" इस बीच, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए शहर भर में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं
शराब पीकर गाड़ी चलाने सहित वाहनों पर निगरानी रखने और जांच करने के लिए रविवार शाम को विशेष पिकेट लगाए जाएंगे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर भर में दो पालियों में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.