...तो इसलिए देश के अन्य शहरों से ज्यादा बेहतर है दिल्ली, रिपोर्ट में खुलासा
दिल्ली में सामाजिक सेवा क्षेत्र में होने वाला खर्च 2014- 15 में 68.71 प्रतिशत से बढ़कर 2017-18 में 74.76 प्रतिशत हो गया. दिल्ली की 2018-19 की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
दिल्ली में सामाजिक सेवा क्षेत्र में होने वाला खर्च 2014- 15 में 68.71 प्रतिशत से बढ़कर 2017-18 में 74.76 प्रतिशत हो गया. दिल्ली की 2018-19 की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में यह रिपोर्ट पेश की गई थी. इसमें कहा गया कि सामाजिक सेवा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के लिये 83.60 प्रतिशत बजट आवंटन किया गया. चालू वित्त वर्ष के दौरान वरिष्ठ नागरिकों, कष्ट में जीवन बीता रही महिलाओं और खास मदद वाले लोगों के लिये 2,214 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया.
इसमें कहा गया है कि 2018-19 में दिसंबर तक 4.42 लाख वरिष्ठ नागरिकों को मासिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई. जबकि 1 साल पहले इसी अवधि में यह संख्या 4.38 लाख लाभार्थियों की थी.
कष्ट में जीवन बीता रही 2.35 लाख महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता दी गई जबकि 1 साल पहले दिसंबर तक यह संख्या 2.05 लाख थी. इसके अलावा दिसंबर 2018 तक 82,339 भिन्न तरीके से सक्षम नागरिकों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई. 1 साल पहले इसी अवधि में यह संख्या 76,263 पर थी.
इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिये आर्थिक रूप से कमजोर अनूसुचित जाति के अभ्यर्थियों को ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना’ के तहत कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध करा रही है.