Winter Vacation: दिल्ली के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानिए कब से कब तक पड़ी छुट्टी
Delhi School Winter Vacation: दिल्ली सरकार ने इस बार सर्दियों की छुट्टी कम कर दी हैं. हर बार छुट्टियां 1 जनवरी से 15 दिन की पड़ती हैं. लेकिन इस बार केवल 6 दिनों की मिलेगी. जानिए क्यों.
Delhi School Winter Vacation: दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को सर्दी से राहत देने के लिए स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. ये छुट्टियां 1 जनवरी से पड़ेंगी. शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शीतकालीन छुट्टियां अभी से ही घोषित कर दी हैं. दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 6 जनवरी तक के लिए सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं.
1 जनवरी से शुरू हुई सर्दियों की छुट्टियां
बता दें, दिल्ली सरकार ने इस बार सर्दियों की छुट्टी कम कर दी हैं. हर बार छुट्टियां 1 जनवरी से 15 दिन की पड़ती हैं. लेकिन इस बार केवल 6 दिनों की मिलेगी. दरअसल वो इसलिए क्योंकि सरकार ने तेजी से बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए 9 नवंबर से 18 नवंबर को छुट्टियां दे दी थी. इसलिए इस बार छुट्टियां कम रखने का फैसला किया है.
सरकार का स्कूलों के हेड को निर्देश
सरकार ने कहा कि इस बात की जानकारी सभी स्कूलों के हेड टीचर्स, स्टॉफ, स्टूडेंट्स को और पेरेंट्स को SMS, Phone Calls या मिलकर दे दें.