Delhi Schools Opening News: दिल्ली के स्कूलों (Delhi Schools) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली सरकार ने 18 जनवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है. फिलहाल ये स्कूल इस साल बोर्ड एग्जाम देने जा रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए खोले जा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exams 2021) और उनके लिए होने वाले प्रैक्टिकल को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया गया है. 

उन्होंने कहा कि माता-पिता या अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को स्कूल बुलाजा जा सकेगा. कोई भी स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं करेगा.

 

दिल्ली सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन (Delhi Government Notification)

स्कूल खुलने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन में डिटेल से बताया गया है कि स्कूल में बच्चों को बुलाने के लिए किन-किन नियमों का पालन किया जाएगा. 

नोटिफिकेशन के मुताबिक, कौन से बच्‍चे स्‍कूल आ रहे हैं, इसका रिकॉर्ड रखना होगा मगर इसे अटेंडेंस के‍ लिए इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा.

दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना के लक्षण वाले किसी बच्‍चे या स्‍टाफ को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन में स्कूल नहीं खुलेंगे और ना ही ऐसे इलाकों से बच्चे या स्टाफ स्कूल आएगा. स्कूल के गेट पर हर आने वाले की थर्मल स्‍क्रीनिंग करना जरूरी होगा. 

स्‍कूल के गेट, क्‍लासरूम, प्रयोगशाला और पब्लिक यूटिलिटी वाली जगहों पर हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम करना होगा. कक्षा यै लैब में बच्चों में आपस में एक सुरक्षित दूरी बनाकर रखनी होगी. 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें