Delhi School Alert: दिल्ली में 1 नवंबर से शर्तों के साथ खुलेंगे सभी स्कूल, पैरेंट्स के लिए भी जारी हुआ अपडेट
Delhi School Alert: दिल्ली में अब सभी स्कूल खोले जा सकते हैं. इसमें बच्चों को 50 फीसदी क्षमता के साथ बुलाया जाएगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके लिए पैरेंट्स और टीचर्स के लिए कई सारे अपडेट जारी किए हैं.
Delhi School Alert: देश में कोरोना का कहर काफी कम होता दिख रहा है. ऐसे में इस स्थिती को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली ने सभी स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 नवंबर से खोलने का फैसला किया है. ठीक इसी दिन से सभी कॉलेजों को भी खोला जाएगा. इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodiya) ने दी है. आज उन्होंने सभी नियम और शर्तों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा, 'कोरोना के कारण बच्चों की शिक्षा में काफी नुकसान हुआ.'
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि, 'दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) की स्थिति कंट्रोल में आ गई है, ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया और दिल्ली की सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की सभी कक्षाओं को कुछ शर्तों के साथ खोला जाएगा.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'स्कूलों को ये सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ तरीके से संचालित हों, जिसका मतलब ये है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी.'
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Online-Offline चलेंगी क्लासेस
जी हां नडिप्टी CM ने बताया कि स्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन (Online-Offline Clasess) दोनों मीडियम में पढ़ाई होगी. कोई भी स्कूल बच्चों को स्कूल जाने के लिए फोर्स नहीं करेगा. बच्चों के पैरेंट्स से परमिशन के बाद ही सभी बच्चों को 50% के साथ बुलाया जाएगा.
स्कूल स्टाफ में चाहिए 100% Vaccination
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, 'स्कूल इस बात की कन्फर्मेशन देगा कि उनके टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का वैक्सीनेशन 100% पूरा हुआ है या नहीं . DDCA को बताया गया है कि दिल्ली में स्कूलों के 98-99% स्टाफ को कम से कम एक डोज लग चुकी है. बता दें कि दिल्ली में 8वीं तक के स्कूल और कॉलेजों को नहीं खोला गया था. जिन्हें अब खोलने की परमिशन दी गई है. वहीं 1 सितंबर से 9वीं और 12वीं कक्षा तक के स्कूल चालू हो गए थे.