Delhi Rozgaar Budget: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) शनिवार को दिल्ली का आम बजट पेश किया गया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने  दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में इस बजट से जुड़ी सभी अहम बातों का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार की ओर से किए गए कार्यों का ब्यौरा भी दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि दिल्ली में पिछले सात वर्ष में 1.78 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं, जिनमें से 51,307 लोगों को स्थायी नौकरियां मिलीं. सिसोदिया ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का लगातार आठवां बजट है और यह ‘‘रोजगार बजट’’ है. 

रोजगार बजट पेश करने के बाद सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि मैं रोजगार सृजन और लोगों को कोविड-19 के प्रभाव से राहत देने का एजेंडा लेकर आया हूं. सिसोदिया के बजट भाषण के बाद राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया जी को दिल्ली के लिए “रोजगार बजट” पेश करने पर बहुत-बहुत बधाई. यह बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करेगा. इस बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

दिल्ली में 20 लाख नौकरियां

सिसोदिया ने लगातार आठवें वर्ष बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार दिल्ली में 20 लाख नौकरियां पैदा करने के लिए अगले पांच साल में 4,500 करोड़ रुपए खर्च करेगी. उन्होंने शनिवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.86 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट का आकार 69,000 करोड़ रुपये था.

दिल्ली में जल्द ही खुलेगा पहला पशु चिकित्सा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी प्रकार के पशुओं के इलाज के लिए जल्द ही पहला सरकारी पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोला जाएगा. सिसोदिया ने विधानसभा में बजट भाषण के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि पशु चिकित्सा विज्ञान आज के समय की एक बड़ी आवश्यकता है क्योंकि न केवल मवेशियों और पालतू जानवरों का स्वस्थ रहना आवश्यक है बल्कि इससे पशुओं को होने वाली बीमारी का पता लगाकर इंसानों के स्वास्थ्य की भी रक्षा की जा सकती है.