Delhi Rain Alert: दिल्ली-NCR में बारिश और ओलावृष्टि, इन इलाकों में पड़ सकती हैं फुहारें, ये है IMD का अनुमान
Delhi Rain Alert: IMD (Indian Meteorological Department) के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो-तीन घंटों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.
(Image: PTI)
(Image: PTI)
Delhi Rain Alert: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार की शाम को बारिश पड़ सकती है. पिछले कुछ दिनों में तेज धूप ने लोगों की हालत खराब कर रखी है, ऐसे में उन्हें तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. IMD (Indian Meteorological Department) के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो-तीन घंटों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. कई इलाकों में तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है. आईएमडी ने ताजे-ताजे अनुमान में बताया है कि दिल्ली में ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है.
Recent Radar image shows the possibility of hailstorm at isolated places over Delhi during next 1 hour. @ndmaindia @DDNewslive
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 20, 2023
कहां-कहां है बारिश का अनुमान?
आईएमडी ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में IGI एयरपोर्ट, कनॉट प्लेस, रेड फोर्ट और एनसीआर में छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा फरीदाबाद, हांसी, मेहम, तोशम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, सोहना, रेवारी, नरनौल, बवल, नूहं, होदल, पिलखुआ, गुलौटी, सियाना, संभल, सिकंदराबाद, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, खुर्जा, देबाई, नरोरा, गभाना, सहसवान सहित कई अन्य इलाकों में बारिश की संभावना है.
Rewari, Narnaul, Bawal, Nuh, Hodal (Haryana) Pilakhuwa, Gulaoti, Siyana, Sambhal, Sikandrabad, Chandausi, Bulandshahar, Jahangirabad, Anupshahar, Bahajoi, Shikarpur, Khurja, Debai, Narora, Gabhana, Sahaswan, pic.twitter.com/Z1UPl4er7E
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 20, 2023
लू के प्रकोप के बाद बारिश से मिल सकती है राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि ‘‘ अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक और गिरावट आ सकती है.’’ मौसम विभाग ने बताया कि गत आठ दिनों से पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान के कुछ इलाकों में लू चल रही है. वहीं, आंध्रप्रदेश में गत छह दिन से, बिहार में गत पांच दिन से और पंजाब व हरियाणा में गत दो दिन से लू का प्रकोप है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इससे इन इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
हफ्तेभर में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 शेयर! गिरावट में भी एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट और SL
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:54 PM IST