Delhi Power Demand: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जूझ रही राजधानी नई दिल्ली में बिजली की मांग बुधवार को अपने अबतक के उच्चतम स्तर 8,302 मेगावाट पर पहुंच गई. पावर सप्लाई कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली के इतिहास में पहली बार बिजली की अधिकतम मांग ने 8,300 मेगावाट का आंकड़ा पार किया है।

SMLD ने बताई शहर में बिजली की मांग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावर सप्लाई कंपनियों ने इस साल की गर्मियों में अधिकतम मांग का आंकड़ा 8,200 मेगावाट तक रहने का अनुमान लगाया था. बिजली खपत संबंधी ब्योरा दर्ज करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी), दिल्ली के मुताबिक, शहर में बिजली की उच्चतम मांग दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर 8,302 मेगावाट रही, इससे पहले 22 मई को बिजली की अधिकतम मांग ने 8,000 मेगावाट का आंकड़ा छुआ था.

पारा पंहुचा 52 के पार

राजधानी दिल्ली पिछले 10 दिन से चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जूझ रही है. इस दौरान शहर के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. इस भीषण गर्मी में कूलर, एयर कंडीशनर और पंखे चलाने के लिए बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है.