दिवाली से पहले ही जहरीली हो गई दिल्ली की हवा, इन इलाकों में एयर क्वालिटी हुई 'बहुत खराब', यहां देखिए पूरा हाल
Delhi Air Quality: दिवाली के पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है. शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब हो चुकी है.
Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा में दिवाली के पहले ही जहर घुलना शुरू हो गया है. दिल्ली के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में एयर क्वालिटी खराब हो गई है. पिछले 24 घंटे में औसत AQI 262 दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इन क्षेत्रों में एयर क्वालिटी हुई खराब
CPCB ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' हो चुकी है. पूरी दिल्ली में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 262 पर रही, जो कि 'खराब' है. वहीं मथुरा रोड पर यह 293 रही और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास यह 327 रही है. इसे बेहद खराब माना जाता है.
शनिवार को साफ रहेगा आसमान
मौसम विभाग ने शनिवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने 24 घंटे के औसत AQI बुलेटिन में कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 268 पर थी. इसे 'खराब' की कैटेगरी में रखा जाता है. गुरुवार को यह 228 पर दर्ज किया गया था.
कौन सी हवा होती है अच्छी
बता दें कि जीरो से 50 के बीच की AQI को अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच के AQI को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच के मध्यम, 210 से 300 के बीच के AQI को खराब, 301 से 400 के बीच की एयर क्वालिटी को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के AQI को गंभीर माना जाता है.