Delhi Police Social Media Cell: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platforms) की शुरुआत लोगों को एक-दूसरे से कनेक्ट करने के इरादे से जोड़ा गया था. लेकिन मौजूदा समय में  अफवाहों का बड़ा बाजार सोशल मीडिया पर ही है. ऑनलाइन फेक न्यूज की तादाद बढ़ने से लोगों का विश्वास ऑनलाइन पत्रकारिता से कम होता जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली पुलिस की ओर से अपनी खुद की सोशल मीडिया सेल (Social Media Cell) की शुरुआत की गई है. इस सेल की मदद से दिल्ली पुलिस की कोशिश लोगों के बीच गलत खबरें यानी कि फेक न्यूज को फैलने से रोकने की होगी. सोशल मीडिया सेल बेवजह के अफवाहों को लोगों तक पहुंचाने से रोकने का काम करेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

दिल्ली पुलिस कमीश्नर ने किया सेल का उद्घाटन

दिल्ली पुलिस कमीश्नर राकेश अस्थाना ने जय सिंह मार्ग स्थित हैडक्वाटर्स में सोशल मीडिया सेल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राकेश अस्थाना ने कई जरूरी बातों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए ही सोशल मीडिया पर फैलने वाले फेक न्यूज को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया जागरूकता फैलाने और कम से कम समय में किसी भी फर्जी खबर को खारिज करने का सबसे अच्छा माध्यम है. 

इस तरह की घटनाओं पर पुलिस लगाएगी लगाम

हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पुलिस को बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर उनके नाम से तरह-तरह के फर्जी लिंक शेयर किए जा रहे हैं. कंपनी ने शिकायत में कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्हॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर सेल के नाम पर कई फर्जी लिंक और संदेश भेजे जा रहे हैं जिनमें उपहार जीतने की घोषणा की गई है. अधिकारी ने कहा कि ये फर्जी संदेश हैं और सलाह दी जाती है कि ऐसे लिंक न खोले जाएं और न ही किसी और को इन्हें भेजा जाए.