दिल्ली में खतरनाक वायु प्रदूषण को घटाने के लिए सोमवार 04.11.2019 से Odd - Even योजना को लागू कर दिया गया है. इस नियम के तहत दिल्ली की सड़कों पर 15 नवम्बर तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे के बीच एक दिन Odd  नम्बर की गाड़ियां और दूसरे दिन Even नम्बर की गाड़ियां सड़क पर चलाए जाने की योजना है. लेकिन 12 नवम्बर को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी करके 11 और 12 नवम्बर को ऑड - ईवन योजना से राहत दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निकाले जाएंगे नगर कीर्तन

दरअसल गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के चलते दिल्ली के अलग - अलग इलाकों में बड़े नगर कीर्तनों का आयोजन किया जाता है. इन नगर कीर्तनों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग घर से निकलते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को मुश्किल न हो इसको ध्यान में रखते हुए ऑड- इवेन में दो दिन छूट देने का ऐलान किया है.

 

इस दिन चलेगी ये गाड़ी

दिल्ली की सड़कों पर Odd - Even योजना के तहत गाड़ी के जिन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर की आखिरी संख्या, सम संख्या (0, 2, 4, 6, 8) होगी वो गाड़ियां 13 और 15 नवंबर को सड़कों पर चल सकेंगी. इसी तरह  जिन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर में आखिरी संख्या 1, 3, 5, 7, 9 पर खत्म होती है वो गाड़ियां 12 और 14 नवंबर को चल सकेंगी. इस बार ऑड-ईवन नियम दोपहिया वाहनों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी लागू नहीं होगा. ऑड-ईवन के दौरान उन गाड़ियों को छूट होगी जिनमें सिर्फ महिलाएं या स्कूल यूनिफॉर्म में कोई बच्चा साथ हो.

 

4000 रुपये के चालान का है नियम

Odd - Even नियमों का पालन न करने पर आपको 4000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है. नियम तोड़ने वाली गाड़ियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने भी पूरी तैयारी की है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से लगभग 5000 वॉलेंटियर्स सड़क पर लगाए गए हैं जो नियम तोड़ने वालोंद को गुलाब देकर नियम न तोड़ने के लिए कहेंगे.