Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. केजरीवाल ने उनमें से एक बस में सवारी भी की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जनता से आग्रह किया कि‘‘यह आपकी बसें हैं. कृपया इनका ध्यान रखें, इन्हें गंदा न करें.’’ दिल्ली सरकार ने अगले 10 साल में इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त करने के लिए 1,862 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं, जबकि केंद्र ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये दिए हैं. केजरीवाल ने कहा कि एक साल में 2,000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का लक्ष्य है. केंद्र से मिली राशि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘हम केंद्र के शुक्रगुजार हैं. हम उन्हें इसका श्रेय देते हैं. दिल्ली में काम होना चाहिए.’’ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंद्रप्रस्थ डिपो से बसों को किया रवाना 

मुख्यमंत्री ने इंद्रप्रस्थ डिपो से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनमें से एक पर सवार होकर राजघाट बस डिपो पहुंचे. उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और मुख्य सचिव नरेश कुमार भी थे. केजरीवाल ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का भी स्वागत किया और कहा ‘‘हम दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे.’’

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

तीन दिन मुफ्त में कर सकेंगे सफर

तीन दिनों के लिए इन 150 इलेक्ट्रिक बसों में सभी यात्री मुफ्त में सफर कर सकेंगे. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि तीन दिन यानी 24 से 26 मई तक डीटीसी इलेक्ट्रिक बसों में सभी यात्री फ्री में सफर कर सकेंगे. अधिकारियों और डीटीसी के  Crew कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वो इस दौरान पैसेंजर्स को टिकट लेने के लिए न कहें. अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है. 

सोमवार को डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त यात्रा की पेशकश की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि ‘‘150 बस के जुड़ने से, ई-बसों का बेड़ा बढ़कर 152 हो जाएगा. डीटीसी को जून और जुलाई में 150 और ई-बसें प्राप्त होंगी.’’