दिल्ली-NCR और आसपास के इलाके की हवा हुई जहरीली, जानें अपने इलाके का हाल
Air Quality Index: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में लगातार पांचवें दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. जानिए अपने इलाके का हाल.
Air Quality Index: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में लगातार पांचवें दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. बुधवार सुबह 9 बजे तक दिल्ली के कई इलाको का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 था. दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. तो चलिए जानते हैं आस पास के इलाके का AQI.
ये हैं दिल्ली के आसपास के इलाकों का AQI
दिल्ली के वजीरपुर का AQI 422, रोहिणी का 405 और आनंद विहार का 424 दर्ज किया गया है. दिल्ली-NCR की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. बुधवार की सुबह अक्षरधाम इलाके में AQI 336 (बहुत खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं सफदरजंग एन्क्लेव के पास काफी धूंध दिखाई दे रही थी. सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ( SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. कैसी मांपी जाती है एयर क्वालिटी शून्य और 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर. शहर की वायु गुणवत्ता शनिवार को बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई थी. अक्टूबर 2023 में राजधानी की वायु गुणवत्ता पिछले दो वर्षों की तुलना में खराब रही है और मौसम वैज्ञानिक इसका मुख्य कारण कम बारिश बता रहे हैं. ये है आपके इलाके का AQI पूर्वी दिल्ली · 324 एक्यूआई · बहुत खराब सेक्टर - 125, नोएडा - नोएडा · 309 एक्यूआई · बहुत खराब दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 365 एक्यूआई · बहुत खराब ओखला फेज़-2, दिल्ली - डीपीसीसी दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 370 एक्यूआई · बहुत खराब विनोबा पुरी · 398 एक्यूआई · बहुत खराब पटपड़गंज · 385 एक्यूआई · बहुत खराब सेक्टर - 62, नोएडा - आईएमडी नोएडा · 384 एक्यूआई · बहुत खराब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली - डीपीसीसी दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 364 एक्यूआई · बहुत खराब आनंद विहार, दिल्ली - डीपीसीसी साहिबाबाद · 419 AQI · गंभीर दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 378 एक्यूआई · बहुत खराब गोकलपुरी · 342 एक्यूआई · बहुत खराब दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 363 एक्यूआई · बहुत खराब बहादुर शाह जफर मार्ग · 354 एक्यूआई · बहुत खराब रणजीत सिंह ब्लॉक · 362 एक्यूआई · बहुत खराब शाहदरा · 372 एक्यूआई · बहुत खराब नई दिल्ली · 383 एक्यूआई · बहुत खराब साउथ दिल्ली · 361 एक्यूआई · बहुत खराब श्रीराम कॉलोनी · 411 एक्यूआई · गंभीर पश्चिमी दिल्ली · 363 एक्यूआई · बहुत खराब अशोक विहार II · 339 AQI · बहुत खराब प्रदूषण से इन बीमारियों का खतरा प्रदूषण के कारण कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. . इस मौसम में अस्थमा से पीड़ित लोगों को काफी परेशानी होती है. प्रदूषण के कारण अस्थमा अटैक के चांसेस बढ़ जाते हैं. प्रदूषण की वजह से निमोनिया, फेफड़ों का कैंसर और दिल की बीमारियां का खतरा भी रहता है.