Delhi-NCR Weather: सर्दी का कहर जारी! कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप, ट्रेनें और फ्लाइट्स हुईं डिले
राजधानी में शुक्रवार को पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के साथ घना कोहरा रहने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ गहरा कोहरा छाया रहा.
दिल्ली में ठंड के कहर के साथ अब कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है. अनुमान के अनुसार 19 जनवरी तक दिल्ली ठंड से कंपकंपाती रहेगी. आईएमडी (IMD) के अनुसार सफदरगंज में सुबह सात बजे घना कोहरा देखा गया. जिससे यहां विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही. पालम में सुबह 4.30 बजे के करीब घना कोहरा छाया रहा, यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही.
फ्लाइट्स हुईं डिले
शुक्रवार को आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल पर भी घना कोहरा देखा गया. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी घना कोहरा देखा गया. दिल्ली अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने भी अलर्ट के जरिए यात्रियों से, अपनी संबंधित एयरलाइन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए कहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण रनवे पर 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई. हालांकि अधिकारीयों से मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी फ्लाइट को कैंसिल या डाइवर्ट नहीं किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
धुंध की वजह से ट्रेनें हुईं लेट
दिल्ली में गुरूवार को कोहरे के प्रकोप का असर ट्रेनों की गतिविधि पर भी पड़ा. करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने समय से लेट रहीं. इसके अलावा 100 के करीब ट्रेनें 30-45 मिनिट के देर के साथ चलीं.
Delhi-NCR की एयरक्वालिटी बेहद खराब
घने कोहरे और ठंड के बीच दिल्ली एनसीआर में खराब एयर क्वालिटी का सिलसिला भी जारी है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब 390 है. नोइडा में AQI 315, गुरुग्राम में AQI 305 है. बता दें कि एक्यूआई को 0 और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.