दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और बारिश के कारण 29 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर…IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और बारिश ने यातायात पर असर डाला है. इसके कारण 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार मौसम की संभावित स्थिति ठंड को और बढ़ा सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को घने कोहरे और हल्की बारिश की वजह से यातायात पर असर पड़ा है, कोहरे के चलते 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी येलो अलर्ट जारी किया है और पूरे दिन घना कोहरा और हल्की बारिश की चेतावनी दी है.
बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार मौसम की संभावित स्थिति ठंड को और बढ़ा सकती है, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. शुक्रवार की सुबह भी घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी. सुबह, शाम और रात में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने गुरुवार को हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है, जिससे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में चल रही शीतलहर और बढ़ सकती है.
पहाड़ों पर भी शुरू हुई बर्फबारी
निचले स्थानों पर बारिश हो रही है तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश में शिमला समेत कुफरी, नारकंडा संजौली, जाखू में सुबह 6 से 7 बजे हल्की बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से पूरा इलाका बर्फ से ढंका है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को लाहौल स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और चंबा की ऊंची चोटियों पर अच्छी बर्फबारी हो सकती है. आगामी चार दिनों तक चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की संभावना जताई है.
वहीं ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. ऐसे में निचले क्षेत्रों तक फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी और सीजन में फसल भी बेहतरीन होने की उम्मीद है.
दिल्ली में फिर से ग्रैप-4 लागू
बता दें कि दिल्ली में बारिश के बावजूद हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी अभी भी खराब है.प्रदूषण बढ़ने और हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के बाद राजधानी में एक बार फिर से ग्रैप-4 लागू कर दिया गयाहै. ग्रैप-4 में सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध, दिल्ली में गैर-आवश्यक प्रदूषणकारी ट्रकों का प्रवेश और कक्षा 10 और 12 को छोड़कर स्कूल की कक्षाओं को अनिवार्य रूप से हाइब्रिड मोड में स्थानांतरित करना शामिल है. गैर-आवश्यक डीजल ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है, और स्टेज IV के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में रजिस्टर्ड बीएस-IV और पुराने डीजल से चलने वाले भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध है.