Delhi AQI: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा. प्रदूषण के बाद अब हल्की ठंड होने लगी है. ऐसे में दमघोंटू प्रदूषण से लोगों को मामूली राहत मिली है. नोएडा के अलावा दिल्ली NCR के दूसरे शहरों में Air Quality बेहद खराब से खराब स्तर पर आ गई है. मंगलवार यानी आज AQI 221 दर्ज किया गया है. वहीं गुरुग्राम की हवा सबसे साफ है, जहां AQI 162 दर्ज किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार की सुबह प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा है, जहां पर AQI 312 दर्ज किया गया है. 

कैसे करें खराब और अच्छे AQI की पहचान?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

प्रदूषण में कमी, तो पाबंदियां हटी

प्रदूषण में कमी के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में लागू पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया. इसके तहत बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) और बीएस-4 (BS-IV Diesel) डीजल चार पहिया वाहनों पर सोमवार से प्रतिबंध हटा लिया है.

शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य

पाबंदियों के हटने के बाद से एयर क्वालिटी में सुधार से दिल्ली NCR निर्माण कार्यों पर लगी रोक को भी हटा लिया गया है. केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग (CAQM) की ओर से गठित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) की उपसमिति की सोमवार को बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस हफ्ते शुक्रवार को समिति की दूसरी बैठक होगी, जिसमें आगे की स्थिती को लेकर फैसला लिया जाएगा.